Top Current Affairs Hindi: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 30 सितंबर 2021 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी, फ्रांस के राष्ट्रपति और कोरोना वायरस आदि शामिल हैं.
Indian Air Force के प्रमुख बने एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी, जानें सबकुछ
एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने 30 सितंबर 2021 को नए वायुसेना प्रमुख का पदभार संभाल लिया है. उन्होंने आरकेएस भदौरिया की जगह ली है. एयर मार्शल वीआर चौधरी 29 दिसंबर 1982 को भारतीय वायुसेना की युद्धक शाखा में शामिल हुए थे. चौधरी नेशनल डिफेंस अकैडमी (NDA) के छात्र रहे हैं.
वीआर चौधरी को अपने करियर के दौरान उनकी सेवा के लिए साल 2004 में वायु सेना मेडल, साल 2015 में अति विशिष्ट सेवा पदक और साल 2021 में परम विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया जा चुका है. उनकी गिनती बेहद तेजतर्रार अफसरों में होती है. वे एक योग्य फ्लाइट इंस्ट्रक्टर हैं.
ग्रीस अरबों यूरो के रक्षा सौदे में खरीदेगा फ्रांस के युद्धपोत, यहां पढ़ें महत्त्वपूर्ण जानकारी
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन एवं ग्रीस के प्रधानमंत्री क्यारीकोस मित्सोटाकिस ने संयुक्त रूप से पेरिस में एक संवाददाता सम्मेलन में इस रक्षा और सुरक्षा साझेदारी की घोषणा की. राष्ट्रपति मैक्रों ने इस साझेदारी के बारे में जानकारी देते हुए यह कहा कि, यह दोनों देशों की आपसी हितों के आधार पर रक्षा एवं सुरक्षा क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने और तीव्र करने की इच्छा व्यक्त करता है.
ग्रीस के प्रधानमंत्री मित्सोटाकिस के मुताबिक, यह सौदा देश को बचाने की खातिर राष्ट्रीय प्रेरणा से आता है हालांकि, इसका एक यूरोपीय मकसद भी है क्योंकि यह सामान्य तौर पर रक्षा उद्योग को मजबूत करेगा. ग्रीस पहले ही 18 फ्रांसीसी राफेल लड़ाकू विमान खरीद चुका है.
North Korea Hypersonic Missile: उत्तर कोरिया ने किया नई हाइपरसोनिक मिसाइल का सफल परीक्षण
यह नवीनतम लॉन्च सितंबर, 2021 में उत्तर कोरिया का तीसरा मिसाइल परीक्षण है. इस राज्य की मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, यह ह्वासोंग - 8 मिसाइल प्रक्षेपण उत्तर कोरिया की पांच वर्षीय सैन्य विकास योजना में 'पांच सबसे महत्वपूर्ण' नए हथियार प्रणालियों में से एक था.
ह्वासोंग - 8 मिसाइल के प्रक्षेपण में उत्तर कोरिया ने पहली बार मिसाइल ईंधन एम्पौले का इस्तेमाल करने की शुरूआत भी की विश्लेषकों ने यह बताया है कि, यह तकनीक क्षेत्र में तैनात होने से पहले मिसाइलों को पूर्व-ईंधन की अनुमति देती है.
जापान के पूर्व विदेश मंत्री फूमिओ किशिदा होंगे देश के अगले प्रधानमंत्री, जानें विस्तार से
पूर्व विदेश मंत्री फूमिओ किशिदा पार्टी के निवर्तमान नेता एवं प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा का स्थान लेंगे. पिछले साल सितंबर में पद संभालने के महज एक साल बाद ही प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा पद छोड़ रहे हैं. लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के नए नेता के तौर पर फूमिओ किशिदा का संसद में 04 अक्टूबर 2021 को अगला प्रधानमंत्री चुना जाना तय है.
फूमिओ किशिदा ने पार्टी के नेता पद के मुकाबले में लोकप्रिय टीकाकरण मंत्री तारो कोनो को हराया. पहले चरण के चुनाव में, उन्होंने दो महिला उम्मीदवारों सना तकाइची और सेइको नोडा को पराजित किया था. फूमिओ किशिदा हिरोशिमा से तीसरी पीढ़ी के नेता हैं. वे साल 1993 में पहली बार संसद के लिए निर्वाचित हुए थे.
PM-POSHAN scheme: अब इस नाम से जानी जाएगी ‘मिड डे मील योजना’, सरकार ने दी मंजूरी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट ने 29 सितंबर 2021 को बताया है कि देशभर के सरकारी स्कूल में अब तिथि भोजन नाम की एक परंपरा शुरू की जा रही है. इस सुविधा से आसपास के लोग किसी खास मौके या पर्व-त्यौहार पर स्कूल के बच्चों को विशेष भोजन उपलब्ध करा सकेंगे.
योजना का फायदा लगभग 12 करोड़ स्कूली बच्चों और करीब 11 लाख स्कूलों को मिलेगा. पीएम पोषण स्कीम इसी वित्तीय वर्ष से लागू होगी. बता दें मिड-डे मील स्कीम की यह शुरुआत साल 1995 में की गई थी. यह स्कीम तब से लगातार चल रही है और सरकार की लोकप्रिय योजना में शामिल है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation