टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 01 अप्रैल 2019 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से - इसरो EMISAT प्रक्षेपण और बैंक ऑफ़ बड़ौदा विलय आदि शामिल हैं.
देना बैंक, विजया बैंक और बैंक ऑफ़ बड़ौदा का विलय प्रभावी हुआ
भारत के दो सरकारी बैंकों - देना बैंक तथा विजया बैंक का 01 अप्रैल 2019 से बैंक ऑफ बड़ौदा में विलय प्रभावी हो गया है. इन दोनों बैंकों के विलय के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा देश का तीसरा सबसे बड़ा बैंक बन गया है. तीनों बैंकों के विलय के उपरांत विजया बैंक और देना बैंक की सभी शाखाएं बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) की शाखाओं के तौर पर काम करना आरंभ करेंगी.
भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा जारी जानकारी में कहा गया है कि विजया बैंक और देना बैंक के उपभोक्ताओं को 01 अप्रैल 2019 से बैंक ऑफ बड़ौदा का उपभोक्ता माना जाएगा. विदित हो कि केंद्र सरकार ने बैंक ऑफ बड़ौदा को अतिरिक्त खर्च की भरपाई के लिये 5,042 करोड़ रुपये देने का हाल ही में निर्णय लिया था.
इसरो ने रक्षा उपग्रह EMISAT का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) इसरो ने 01 अप्रैल 2019 को अंतरिक्ष में भारतीय रॉकेट पोलर सैटेलाइट लांच व्हीकल (PSLV) सी-45 द्वारा उपग्रहों का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया है. इस प्रक्षेपण में इलेक्ट्रॉनिक इंटेलीजेंस उपग्रह, एमिसैट का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया गया. आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन स्पेस सेंटर से इस मिशन को सुबह 9:27 पर लॉन्च किया गया.
एमिसैट (EMISAT) का प्रक्षेपण रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (डीआरडीओ) के लिए किया गया है. एमिसैट के साथ पीएसएलवी अन्य विदेशी नैनो उपग्रहों को भी लेकर गया है. इसरो द्वारा छोड़े गये रॉकेट ने पहले 436 किग्रा के एमिसैट को 749 किलोमीटर की दूरी पर कक्षा में स्थापित किया.
ज़ुज़ाना कैपुतोवा स्लोवाकिया की पहली महिला राष्ट्रपति बनीं
समाजसेवी पृष्ठभूमि से ताल्लुक रखने वाली उम्मीदवार ज़ुज़ाना कैपुतोवा स्लोवाकिया की पहली महिला राष्ट्रपति बन गई हैं. कैपुतोवा ने राजनयिक मारोस सेफकोविक को दूसरे चरण की वोटों की गिनती में हरा दिया.
कैपुतोवा को यूरोपियन कमीशन के उपाध्यक्ष सेफ़्कोविक के 42 फीसदी पर 58 फीसदी वोटों से जीत हासिल हुई. पहले चरण के मतदान में कैपुतोवा को 40 फ़ीसदी वोट मिले थे जबकि सेफ़्कोविक को 19 प्रतिशत से भी कम वोट मिले थे. वे उदारवादी प्रोग्रेसिव स्लोवाकिया पार्टी की सदस्य हैं. उनकी जीत से पूर्व पार्टी की संसद में कोई सीट नहीं थी. वे 15 जून 2019 को पद की शपथ ग्रहण करेंगी.
मनु साहनी को आईसीसी का मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मनु साहनी को 01 अप्रैल 2019 को मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है. मनु साहनी ने तत्काल प्रभाव से पूर्व सीईओ डेविड रिचर्डसन का स्थान ले लिया है. हालांकि, रिचर्डसन जुलाई 2019 में इंग्लैंड और वेल्स में होने वाले विश्व कप तक आईसीसी के साथ जुड़े रहेंगे.
मनु साहनी ईएसपीएन स्टार स्पोर्ट्स के पूर्व प्रबंध निदेशक रहे हैं, वे निवर्तमान सीईओ रिचर्डसन के साथ पिछले छह सप्ताह से मिलकर काम कर रहे थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation