टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 02 सितंबर 2019 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से-निर्वाचन आयोग और लसिथ मलिंगा आदि शामिल हैं.
निर्वाचन आयोग ने ‘इलेक्टर वेरिफिकेशन प्रोग्राम’ का शुभारंभ किया
इस कार्यक्रम के तहत प्रत्येक परिवार से एक मतदाता को यूजर नेम और पासवर्ड मिलेगा, जिससे वे मतदाता पंजीयन से जुड़े सारे दस्तावेज अपलोड कर सकेगा. मतदाता इसके बाद अपने और अपने परिवार की डिटेल उसमें डाल सकेगा. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची को बेहतर बनाना है.
इस कार्यक्रम को 32 सीईओ ने राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में, 700 डीईओ ने जिलों में और करीब 10 लाख मतदान केंद्रों में बीएलओ/ईआरओ ने देश में सभी स्तरों पर शुरुआत की है. यह कार्यक्रम 01 सितंबर 2019 से 15 अक्टूबर 2019 तक चलेगा. ईवीपी कार्यक्रम का लाभ ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से लिया जा सकता है.
लसिथ मलिंगा ने रचा इतिहास, T20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने
लसिथ मलिंगा 01 सितंबर 2019 को न्यूजीलैंड के विरुद्ध पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 99वें विकेट के साथ खेल के इस प्रारूप में सबसे सफल अंतरराष्ट्रीय गेंदबाज बन गये है. लसिथ मलिंगा ने न्यूजीलैंड के विरुद्ध पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच में पाकिस्तान के पूर्व स्टार ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी का बेहद खास रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिल अल हसन तीसरे स्थान पर हैं. उन्होंने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 72 मैचों में 88 विकेट लिये हैं. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज उर गुल चौथे स्थान पर है. उन्होंने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 60 मैचों में 85 विकेट लिये हैं. लसिथ मलिंगा विश्वकप के इतिहास में पचास विकेट लेने वाले सबसे तेज गेंदबाज भी है.
प्रधानमंत्री मोदी स्वच्छ भारत मिशन के लिए अमेरिका में होंगे सम्मानित
प्रधानमंत्री मोदी को यह सम्मान स्वच्छ भारत अभियान के लिए दिया जाएगा. उन्हें यह सम्मान अमेरिका यात्रा के दौरान दिया जाएगा. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने 02 सितम्बर को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. धानमंत्री मोदी को कुछ दिनों पहले सऊदी अरब के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'द जायद मेडल' से सम्मानित किया गया था.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छता पर बल देने के लिए 02 अक्टूबर 2014 को स्वच्छ भारत मिशन की शुरूआत की थी. इस अभियान का उद्देश्य गलियों, सड़कों तथा अधोसंरचना को साफ-सुथरा करना और कूढा साफ रखना है. बिल मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के संस्थापक बिल गेट्स तथा उनकी पत्नी मिलिंडा गेट्स का है.
केंद्र सरकार ने देश के पांच राज्यों में नए राज्यपाल की नियुक्ति की
सरकार के नए फैसले के अनुसार, राजस्थान, महाराष्ट्र, केरल, हिमाचल प्रदेश और तेलंगाना के राज्यपालों को नियुक्त किया गया है. नए राज्यपालों के पदभार ग्रहण के बाद उनकी नियुक्ति प्रभावी मानी जाएगी. राष्ट्रपति भवन से जारी विज्ञप्ति के अनुसार संबंधित राज्य का राज्यपाल पद संभालते ही उनकी नियुक्ति प्रभावी मानी जाएगी.
हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल रहे कलराज मिश्रा को राजस्थान का राज्यपाल बनाया गया है. कलराज मिश्रा कुछ समय पहले तक हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल थे. भगत सिंह कोश्यारी को महाराष्ट्र का राज्यपाल बनाया गया है. उनका जन्म 17 जून 1942 को उत्तराखंड के बागेश्वर जिले स्थित नामती चेताबागड़ गांव में हुआ था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation