टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 05 अप्रैल 2021 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से महाराष्ट्र सरकार और कोरोना वायरस आदि शामिल हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने देश में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच उच्चस्तरीय बैठक की
प्रधानमंत्री ने संकमण को फैलने से रोकने के लिए टेस्टिंग (जांच), ट्रेसिंग (संपर्कों का पता लगाना), ट्रीटमेंट (उपचार करना), कोविड बचाव संबंधी सावधानियों और टीकाकरण की पांच स्तरीय रणनीति को बेहद गंभीरता तथा प्रतिबद्धता के साथ अपनाने पर जोर दिया.
प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी एक बयान के अनुसार, छह अप्रैल से 14 अप्रैल के बीच कोविड-19 महामारी के अनुरूप व्यवहार करने मसलन शत-प्रतिशत मास्क के उपयोग, व्यक्तिगत स्वचछता पर जोर देने के साथ ही कोविड बचाव संबंधी सावधानियों के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा.
महाराष्ट्र में वीकेंड लॉकडाउन का घोषणा, जानें क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद
महाराष्ट्र सरकार का ये फैसला राज्य में अचानक से कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेजी से हुए वृद्धि के चलते लिया गया है. पिछले कुछ हफ्तों से राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े हैं. कोरोना के आगे बेबस महाराष्ट्र एक बार फिर लॉकडाउन की राह पर लौट चुका है.
महाराष्ट्र सरकार ने महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए नए और सख्त नियम लागू करने के आदेश दिए हैं. राज्य में धारा 144 लागू. दिन में सुबह 7 से रात 8 बजे तक 5 सब ज़्यादा लोगों को साथ में पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी. रात 8 से सुबह 7 बजे तक कर्फ्यू लागू. बिना कारण बाहर घूमने वालों पर कार्रवाई होगी.
भारत सरकार अगले कुछ वर्षों में सभी बल्बों को LED बल्बों में बदल देगी
केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने हाल ही में कहा है कि, केंद्र सरकार की योजना है कि अब से कुछ वर्षों में 40 से 60 वाट के सभी सामान्य बल्बों को LED बल्बों के साथ बदल दिया जाए. उन्होंने यह भी बताया कि, नरेंद्र मोदी सरकार ने पिछले छह वर्षों में लगभग दो बिलियन सामान्य बल्बों को LED बल्बों से बदल दिया है.
जलवायु परिवर्तन के विषय पर बोलते हुए, केंद्रीय मंत्री ने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि, भारत जलवायु परिवर्तन के लिए जिम्मेदार नहीं है क्योंकि ऐतिहासिक कार्बन उत्सर्जन में इसका योगदान केवल तीन प्रतिशत है. भारत सरकार ने तरलीकृत पेट्रोलियम गैस के साथ स्वच्छ खाना पकाने को प्रोत्साहित किया है.
केंद्र सरकार का फैसला, इस साल भी आंबेडकर जयंती पर रहेगा सार्वजनिक अवकाश
केंद्र सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर 14 अप्रैल 2021 को देशभर में सार्वजनिक अवकाश का घोषणा किया है. इस अवकाश का घोषणा पिछले साल आठ अप्रैल को किया गया था. 14 अप्रैल 2021 को अंबेडकर की 130वीं जयंती होगी. इसके तहत सभी केंद्रीय कार्यालयों की छुट्टी रहेगी.
भीमराव आंबेडकर तीनों गोलमेज सम्मलेन में भाग लेने वाले गैर कांग्रेसी नेता थे. उन्हें भारत में दलित बौद्ध आंदोलन के पीछे होने का भी श्रेय दिया गया. भारतीय तिरंगे में “अशोक चक्र” को जगह देने का श्रेय भी डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर को जाता है. बाबासाहेब का पहला स्टेच्यु (Statue) उनके जीवित रहते हुए ही 1950 में बनवाया गया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation