टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 05 जून 2020 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से विश्व पर्यावरण दिवस और कोरोना वायरस आदि शामिल हैं.
World Environment Day 2020: जानें क्यों मनाया जाता है विश्व पर्यावरण दिवस
विश्व में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण और बढ़ रहे ग्लोबल वार्मिंग की चिंताओं के चलते विश्व पर्यावरण दिवस की शुरुआत की गई थी. इनमें प्रकृति के प्रति चिंता और उसके सरंक्षण की भावना भी निहित है. पहला विश्व पर्यावरण दिवस 05 जून 1974 को मनाया गया था.
संयुक्त राष्ट्र द्वारा साल 1972 में मानव पर्यावरण विषय पर संयुक्त राष्ट्र महासभा का आयोजन किया गया था. इसी चर्चा के दौरान विश्व पर्यावरण दिवस का सुझाव भी दिया गया और इसके दो साल बाद 05 जून 1974 से इसे मनाना भी शुरू कर दिया गया.
ऑस्ट्रेलिया ने भारत की एनएसजी सदस्यता के लिए ‘मजबूत समर्थन’ जताया
ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) में भारत को सदस्यता देने का मजबूत समर्थन किया. बयान में कहा गया कि दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय नागरिक परमाणु सहयोग जारी रखने और वैश्विक परमाणु अप्रसार को और मजबूत करने के लिए अपनी वचनबद्धता दोहराई.
ऑस्ट्रेलिया ने अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी (आईईए) की भारत के साथ रणनीतिक भागीदारी का भी समर्थन किया. बयान में कहा गया कि ऑस्ट्रेलिया, भारत और आईईए समुदाय के बीच मजबूत संबंध बनाने हेतु काम करना चाहता है. दोनों देश ऊर्जा सुरक्षा, जलवायु परिवर्तन, और महत्व के अन्य मुद्दों पर भी सहयोग करना जारी रखेंगे.
भारत एक बार फिर बन सकता है UNSC का गैर-स्थायी सदस्य
गैर-स्थायी श्रेणी में एशिया प्रशांत सीट के लिए भारत की उम्मीदवारी को वर्ष 2019 में पाकिस्तान और चीन सहित 55-सदस्यीय एशिया प्रशांत समूह द्वारा सर्वसम्मति से समर्थन दिया गया था. भारत को एशिया प्रशांत सीट से जीतने का आश्वासन दिया गया है, क्योंकि इस क्षेत्र से भारत एकमात्र दावेदार होगा.
इससे पहले भी भारत कई बार अर्थात वर्ष 1950 - 1951, 1967 - 1968, 1972 - 1973, 1977 - 1978, 1984 - 1985, 1991 - 1992 में UNSC के गैर-स्थायी सदस्य के तौर पर चुना गया था. अब से पहले वर्ष 2011- 2012 में भारत UNSC के गैर-स्थायी सदस्य के तौर पर चुना गया था.
भारत ने अंतरराष्ट्रीय वैक्सीन गठबंधन को दिए 15 मिलियन अमेरिकी डॉलर
ऑनलाइन हुई इस समिट में लगभग पचास से अधिक देशों के बिजनेस लीडर्स, ब्रिटेन की एजेंसियां, सिविल सोसाइटी, सरकार के मंत्रियों ने भाग लिया. विश्वभर में फैली कोरोना महामारी के बीच हुए इस समिट की मेजबानी ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने की.
इस समिट का मुख्य उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय टीका गठबंधन (गावी) के लिए 7.4 अरब डॉलर एकत्रित करना और आने वाली पीढ़ियों को टीके के जरिए सुरक्षित करने जैसा है. भारत की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए घोषणा किया कि वो अगले पांच साल में 15 मिलियन डॉलर की मदद करेगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation