टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 05 मई 2020 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से अफ्रीकी स्वाइन फीवर और कोरोना वायरस आदि शामिल हैं.
असम में अफ्रीकी स्वाइन फीवर का प्रकोप, जानें इस फीवर के बारे में सबकुछ
असम के पशुपालन और पशु चिकित्सा मंत्री अतुल बोरा ने हाल ही में यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार केंद्र से मंजूरी होने के बाद भी तुरंत सूअरों को मारने के बजाय इस घातक संक्रामक बीमारी को फैलने से रोकने के लिए कोई अन्य रास्ता अपनाएगी.उन्होंने यह भी बताया कि इस बीमारी का कोविड-19 से कोई लेना-देना नहीं है.
असम में अफ्रीकी स्वाइन फीवर के कारण स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है क्योंकि असम में किसानों द्वारा सूअरों का पालन किया जाता है. इस क्षेत्र के किसानों के पास बीस लाख से अधिक सूअर हैं. केंद्र सरकार ने असम राज्य सरकार को 'अफ्रीकी स्वाइन फीवर' से प्रभावित सूअरों का इलाज करने की सलाह दी है.
DRDO ने यूवी कीटाणु शोधन टॉवर विकसित किया
यूवी ब्लास्टर नाक का यह उपकरण एक यूवी बेस्ड सेनीटाइज़र (प्रक्षालक) है जिसे डीआरडीओ ने डिजाईन और तैयार किया है. यह विभिन्न टेक सतहों जैसेकि कंप्यूटरस, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और अन्य गैजेट्स का विसंक्रमण करने के लिए बहुत मददगार है.
डीआरडीओ कई नई तकनीकों और उत्पादों का विकास कर रहा है ताकि कीटाणुशोधन, नमूना संग्रहण, किफ़ायती व्यक्तिगत सुरक्षात्मक उपकरण तैयार करने में मदद मिल सके. इनमें से कई तकनीकों को निजी क्षेत्र की कंपनियों को सौंप दिया गया.
केंद्र सरकार ने गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस पोर्टल पर “द सरस कलेक्शन” का शुभारंभ किया
डीएवाई-एनआरएलएम का लक्ष्य कुशल मजदूरी रोजगार अवसरों का सृजन करते हुए विविधीकृत और लाभदायक स्व-रोजगार के संवर्धन के जरिये गरीबी को कम करना है. यह योजना सामाजिक पूंजी के निर्माण में सहायता करती है और गरीबी में कमी लाने हेतु वित्तीय संपर्क सुनिश्चित करती है.
गवर्नमेंट ई मार्केटप्लेस (जीईएम) एक 100 फीसदी सरकारी स्वामित्व वाली सेक्शन 8 कंपनी है. इसकी स्थापना केंद्रीय एवं राज्य सरकार संगठनों के लिए आवश्यक वस्तुओं एवं सेवाओं की खरीद के लिए एक राष्ट्रीय सार्वजनिक खरीद पोर्टल के रूप में की गई है.
रूस आर्कटिक जलवायु और पर्यावरण की निगरानी हेतु लॉन्च करेगा अपना पहला सैटेलाइट
रूस का आर्कटिका-एम रिमोट-सेंसिंग और आपातकालीन संचार उपग्रह पृथ्वी के ध्रुवीय क्षेत्रों में मौसम संबंधी डेटा एकत्र करेगा. इससे मौसम के पूर्वानुमान में सुधार करने की अनुमति दी जाएगी और वैज्ञानिकों को जलवायु परिवर्तन का बेहतर अध्ययन करने में सक्षम बनाएगा.
आर्कटिक वृत्त में, आम तौर पर जलवायु ठंडी है, लेकिन नॉर्वे के तटीय क्षेत्रों में, गल्फ स्ट्रीम के परिणाम स्वरुप, तापमान अपेक्षाकृत अधिक रहता है , जो उत्तरी नॉर्वे और उत्तर पश्चिमी रूस के बंदरगाहों को वर्षभर बर्फ से मुक्त रखते है. अंदरूनी इलाको में, ग्रीष्मकाल काफी गर्म होता है, जबकि सर्दियों बेहद ठंडी होती है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation