टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 06 मई 2019 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से - लोकसभा चुनाव 2019 और थाईलैंड के नए सम्राट आदि शामिल हैं.
लोकसभा चुनाव 2019: पाचवें चरण में 51 सीटों पर मतदान आरंभ
17वीं लोकसभा के पाचवें चरण के लिए मतदान 06 मई 2019 को शुरू हो गया है. इस चरण में 51 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. लोकसभा चुनावों के पाचवें चरण में 7 राज्यों की 51 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे.
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में उत्तर प्रदेश की 14, राजस्थान की 12, पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश की सात-सात, बिहार की 5 और झारखंड की 4 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं. जम्मू-कश्मीर में लद्दाख सीट के लिए मतदान हो रहा है. साथ ही अनंतनाग सीट के लिए भी पुलवामा और शोपियां जिले में वोट पड़ रहे हैं.
थाईलैंड के नए सम्राट बने महा वजिरालॉन्गकोर्न
हाल ही में थाईलैंड के राजा सम्राट महा वजिरालॉन्गकोर्न बने. उन्हें राम दशम की उपाधि दी गयी है. राजतिलक समारोह का आरम्भ 4 मई 2019 को हुआ था. इसी के साथ अब वजिरालॉन्गकोर्न देश के आधिकारिक राजा घोषित हो गए हैं.
यह 70 सालों में पहला मौका है जब थाईलैंड के लोगों ने राजा का राज्याभिषेक लाइव टीवी पर देखा. सम्राट वजिरालॉन्गकोर्न चक्री राजवंश के दसवें शासक हैं, यह राजवंश 1782 से शासन कर रहा है.
ब्रिटेन जलवायु आपातकाल घोषित करने वाला पहला देश बना
ब्रिटेन की संसद ने हाल ही में पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन को लेकर आपातकाल घोषित कर दिया है. ब्रिटेन ऐसा करने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है. खास बात यह है कि इस आशय का प्रस्ताव विपक्ष की तरफ से पेश किया गया.
जलवायु परिवर्तन पर आपात स्थिति घोषित करने की मांग कर रहे एक समूह के कार्यकर्ताओं ने मध्य लंदन में विरोध प्रदर्शन शुरू किया था. प्रदर्शनकारियों ने 11 दिन तक चले इस विरोध प्रदर्शन में शहर की सड़कों को बंद कर दिया. अब यह आंदोलन जर्मनी और अन्य यूरोपीय देशों में भी फैल गया है.
यह भी पढ़ें: अप्रैल 2019 के 30 महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स घटनाक्रम
Download our Current Affairs& GK app from Play Store/For Latest Current Affairs & GK, Click here
Comments
All Comments (0)
Join the conversation