टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 07 जनवरी 2020 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से-चुनाव आयोग और अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मीडिया सम्मान आदि शामिल हैं.
Delhi Election 2020: 08 फरवरी को मतदान, 11 फरवरी को जारी होंगे नतीजे
हाल ही में चुनाव आयोग द्वारा कहा गया है कि दिल्ली में 13750 बूथों पर वोटिंग होगी और 2689 जगहों पर मतदान होगा. दिल्ली विधानसभा के लिए 8 फरवरी को सिंगल फेज़ में मतदान होगा और मतगणना 11 फरवरी 2020 को होगी.
साल 2015 के विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी को 70 में से 67 सीटें हासिल हुई थीं. आम आदमी पार्टी ने पहली बार चुनाव लड़कर इतनी सीटें हासिल करने का इतिहास रचा था. भारतीय जनता पार्टी को केवल तीन सीटें प्राप्त हुई थीं. इसके अलावा कांग्रेस को एक भी सीट हासिल नहीं हुई थी.
केंद्र सरकार ने पहला ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मीडिया सम्मान’ देने की घोषणा की
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने मीडिया संस्थानों को अवार्ड देकर सम्मानित किया. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने भारत और विदेश में योग के प्रचार-प्रसार में सकारात्मक भूमिका और जिम्मेदारी को मान्यता देने हेतु जून 2019 में पहले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मीडिया सम्मान की स्थापना की.
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाया जाता है. यह दिवस पहली बार 21 जून 2015 को मनाया गया था. ये पुरस्कार भारत और विदेश में योग के प्रचार-प्रसार में भूमिका और जिम्मेदारी हेतु मीडिया का सम्मान करने के लिए शुरू किये गये हैं.
भारतीय सेना की बढ़ी ताकत, रूस से एक लाख AK-203 असॉल्ट राइफलें मिलेंगी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 03 मार्च 2019 को उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में भारत-रूस के आयुध कारखाने का उद्घाटन किया था. योजना के मुताबिक, पहले चरण में एक लाख राइफलें रूस से आयात की जाएंगी, जबकि शेष 6.5 लाख राइफलें भारत में निर्मित की जाएंगी.
यह AK सीरीज़ की सबसे आधुनिक एवं भरोसेमंद राइफल मानी जाती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नई असॉल्ट राइफल की लंबाई करीब 3.25 फुट होगी तथा गोलियों से भरी राइफल का वजन लगभग 4 किलोग्राम होगा. इस राइफल से एक मिनट में 600 गोलियां दागी जा सकेंगी.
अंतरिक्ष यात्री प्रशिक्षण केंद्र कर्नाटक के चल्लकेरे में स्थापित किया जाएगा: इसरो
इसरो ने हाल ही में इस केंद्र के विकास हेतु 2700 करोड़ रुपए का प्रस्ताव तैयार किया है. योजना के अनुसार यह नया केंद्र अगले तीन साल में तैयार होगा. इस केंद्र से अंतरिक्ष यात्रियों के प्रशिक्षण से लेकर मानव मिशन से जुड़ी सभी गतिविधियां संचालित होंगी.
इस केंद्र को तैयार हो जाने के बाद मानव मिशन से जुड़ी गतिविधियों हेतु कहीं और जाने की जरूरत नहीं रह जाएगी. गगनयान मिशन के तहत साल 2022 तक तीन अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरिक्ष में भेजा जाएगा. इस मिशन के लिए चार अंतरिक्षयात्रियों का चयन किया जा चुका है.
सबरीमाला केस: सुप्रीम कोर्ट 13 जनवरी को करेगी समीक्षा याचिकाओं पर सुनवाई
सबरीमला मंदिर में सभी आयु वर्ग की महिलाओं को प्रवेश की अनुमति संबंधी फैसले को चुनौती देने वाली समीक्षा याचिका दायर की गई हैं. इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट की नौ जजों वाली संवैधानिक बेंच सुनवाई करेगी.
सुप्रीम कोर्ट ने 28 सितंबर 2018 को 4:1 के बहुमत से मंदिर में महिलाओं के प्रवेश को मंजूरी दी थी. सुप्रीम कोर्ट ने फरवरी 2019 में मंदिर में महिलाओं के प्रवेश को लेकर अपने फ़ैसले पर पुनर्विचार याचिका की सुनवाई करने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation