टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 08 सितम्बर 2020 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से पर्यावरण मंत्रालय और कोरोना वायरस आदि शामिल हैं.
DRDO ने हाइपरसोनिक स्क्रैमजेट इंजन का सफल परीक्षण किया
डीआरडीओ ने आत्मनिर्भर भारत की दिशा में बड़ी उपलब्धि हासिल की है. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि इसमें देश में विकसित सक्रेमजेट प्रपल्शन सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है. डीआरडीओ ने स्क्रैमजेट प्रपल्सन सिस्टम के इस्तेमाल से हाइपरसोनिक टेक्नॉलजी डिमॉन्स्ट्रेटर वीइकल (एचएसटीडीवी) की टेस्टिंग की.
यह हाइपरसोनिक स्पीड से उड़ान भरने वाला मानव रहित स्क्रैमजेट सिस्टम है. इसकी रफ्तार ध्वनि की गति से 6 गुना अधिक है. इसके साथ ही ये आसमान में 20 सेकेंड में लगभग 32.5 किलोमीटर की ऊंचाई तक पहुंच जाता है. बता दें कि हाइपरसोनिक टेक्नोलॉजी डेमोंट्रेटर व्हीकल यानी एचएसटीडीवी प्रोजेक्ट डीआरडीओ की एक महत्त्वाकांक्षी परियोजना है.
पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने की स्वच्छ वायु के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर वेबिनार की अध्यक्षता
पर्यावरण मंत्रालय के अनुसार, 28 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के शहरी विकास विभागों और पर्यावरण विभागों के प्रमुख सचिव इस वेबिनार में शामिल हुए थे. NCAP में चिन्हित 122 शहरों के आयुक्तों ने भी इस वेबिनार में भाग लिया. इस वेबिनार के दौरान, केंद्रीय मंत्री ने राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (NCAP) के तहत शामिल उन विभिन गतिविधियों की प्रगति की भी समीक्षा की जोकि वर्ष 2019 में शुरू की गई थी.
इस अवसर पर, केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने वायु प्रदूषण के मुद्दे को संबोधित किया, उन्होंने एकीकृत उपायों पर एक विवरणिका भी जारी की जो राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (NCAP) के तहत वायु प्रदूषण से निपटने में मदद करेगी. केंद्रीय मंत्री के अनुसार, सभी चिन्हित 122 शहरों में शहर-विशिष्ट योजना पर जोर दिया जाएगा.
केंद्र सरकार ने विज्ञापनों के लिए दिशानिर्देशों का मसौदा जारी किया, डिस्क्लेमर पर बढ़ेगी सख्ती
इस प्राधिकरण का गठन हाल ही में किया गया है. उपभोक्ता मंत्रालय ने इस मसौदे पर आम लोगों से 18 सितंबर तक सुझाव आमंत्रित किए हैं. मसौदे में कहा गया है कि डिस्क्लेमर साफ, मोटा और पठनीय होना चाहिए. यह खंडन ऐसा हो जिसे कोई सामान्य दृष्टि वाला व्यक्ति एक व्यावहारिक दूरी और व्यावहारिक गति की अवस्था में पढ़ सके.
यदि यह विज्ञापन किसी आवाज या वायस ओवर में सुनाया गया हो, तो उसके साथ लिखित पाठ भी चलाया जाए. यह उसी आकार के फांट तथा भाषा में हो, जिसमें विज्ञापन प्रकाशित किया गया हो. किसी खंडन या अस्वीकारोक्ति में विज्ञापन की किसी भ्रामक बात को शुद्ध करने का प्रयास नहीं किया जाना चाहिए.
International Literacy Day 2020: जानें क्यों मनाया जाता है विश्व साक्षरता दिवस
विश्व साक्षरता दिवस के दिन लोग एक-दूसरे को इस खास दिन की बधाई देते हैं. इस दिन शिक्षा और उसकी भूमिका के प्रति लोगों को जागरूक किया जाता है कि कैसे यह व्यक्ति, समुदाय और समाज को लाभान्वित कर सकता है. यह दिवस बदलती शिक्षा के दौर में शिक्षकों की भूमिका को सबसे आगे लाने की कोशिश करता है.
पहला विश्व साक्षरता दिवस 8 सितंबर 1966 को मनाया गया था. साल 2009-2010 में सयुंक्त राष्ट्र साक्षरता दशक घोषित किया गया. तब से आज तक पूरे विश्व में 8 सितंबर को विश्व साक्षरता दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस दिन यूनेस्को पेरिस स्थित अपने मुख्यालय में अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता पुरस्कार प्रदान करता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation