टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 09 जनवरी 2020 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से-केंद्रीय बजट 2020-21 और प्रवासी भारतीय दिवस आदि शामिल हैं.
Union Budget 2020: 01 फरवरी को पेश होगा आम बजट
केंद्रीय बजट 2020-21 का पहला चरण 31 जनवरी से 11 फरवरी तक और दूसरा चरण 02 मार्च से 03 अप्रैल तक चलेगा. मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का दूसरा आम बजट 01 फरवरी 2020 को पेश होगा. इस बजट सेशन की तैयारी जोरों से शुरू हो चुकी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में केंद्रीय बजट के संबंध में लोगों से सुझाव मांगे हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 01 फरवरी 2020 को अपना दूसरा बजट पेश करेंगी. पहली बार साल 2017-18 का बजट 01 फरवरी को पेश किया गया था.
सीसीआई ने ‘भारत में ई-कॉमर्स पर बाजार अध्ययन: महत्वपूर्ण निष्कर्ष’ रिपोर्ट जारी की
यह अध्ययन इस बात पर प्रकाश डालता है कि ई-कॉमर्स भारत में सभी क्षेत्रों में महत्व प्राप्त कर रहा है. अध्ययन से पता चलता है कि ई-कॉमर्स ने देश में मूल्य पारदर्शिता और मूल्य प्रतिस्पर्धा बढ़ा दी है. विशेष रूप से अध्ययन में ‘मोबाइल फोन’ पर दी जाने वाली छूट का उल्लेख किया गया है.
यह अध्ययन उपभोक्ता वस्तुओं मोबाइल, जीवनशैली, विद्युतीय एवं इलेक्ट्रॉनिक उपकरण एवं किराने के सामान, आवास सेवाओं और खाद्य संबंधी सेवाओं की तीन व्यापक श्रेणियों को कवर करता है. इस अध्ययन का मुख्य उद्देश्य देश में ई-कॉमर्स के कामकाज के साथ-साथ बाजारों एवं प्रतिस्पर्धा हेतु भी इसके निहितार्थों को समझना था.
Jio ने लॉन्च की वाई-फाई कॉलिंग, जानिए इस सेवा के बारे में सबकुछ
ग्राहक इस सर्विस के जरिए वॉयस और वीडियो कॉलिंग कर पाएंगे. यह सर्विस किसी भी वाई-फाई पर और भारत में प्रत्येक जगह काम करेगी. रिलायंस जियो की वाई-फाई सेवा VoWi-Fi के नाम से जानी जायेगी.
सभी जियो के ग्राहक इस सेवा के तहत वाई-फाई नेटवर्क की सहायता से ‘फ्री’ में कॉलिंग कर पाएंगे. यह सर्विस 150 से ज्यादा स्मार्टफोन को सपोर्ट करेंगे. इस सर्विस को ‘जियो’ काफी महीनों से टेस्ट कर रहा था.
प्रवासी भारतीय दिवस क्या है और इसे क्यों मनाया जाता है, जानिए इसके बारे में सबकुछ
प्रवासी भारतीय दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य उन प्रवासी भारतीयों को मान्यता देना है जिन्होंने भारत के विकास में योगदान दिया है. पहली बार प्रवासी भारतीय दिवस साल 2003 में मनाया गया था. भारत सरकार इस मौके पर प्रत्येक साल अमूमन तीन दिवसीय सम्मेलन का आयोजन करती है.
इस दिवस का उद्देश्य अप्रवासी भारतीयों की भारत के प्रति सोच और उनकी भावनाओं की अभिव्यक्ति के साथ ही उनकी अपने देशवासियों के साथ सकारात्मक बातचीत हेतु एक मंच उपलब्ध कराना है. यह दिवस साल 2003 से हर साल देश में कई जगहों पर मनाया जाता है.
फोर्ब्स पत्रिका के 20 प्रभावशाली लोगों में कन्हैया कुमार और प्रशांत किशोर शामिल
फोर्ब्स इंडिया ने हाल ही में इस सूची को प्रकाशित किया था जिसमें राजनेताओं, उद्यमियों, मनोरंजनकर्ताओं तथा खिलाड़ियों के नाम शामिल थे. पत्रिका ने विश्व के टॉप-20 शक्तिशाली लोगों में कन्हैया कुमार को 12वें स्थान पर तथा प्रशांत किशोर को 16वें स्थान पर रखा है.
इस सूची में कन्हैया कुमार और प्रशांत किशोर के अलावा, पांच भारतीयों को भी स्थान दिया गया है. ये पांच भारतीय आदित्य मित्तल, गोदरेज परिवार, दुष्यंत चौटाला, महुआ मोइत्रा, गरिमा अरोड़ा हैं. पत्रिका ने कन्हैया कुमार के बारे में लिखा कि वे भविष्य में भारतीय राजनीति में एक शक्तिशाली पहचान बनाने की कोशिश कर रहे हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation