टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 10 जनवरी 2020 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से-भारतीय रिजर्व बैंक और विश्व हिंदी दिवस आदि शामिल हैं.
सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में फैसला दिया कि इंटरनेट का उपयोग जम्मू और कश्मीर के लोगों का एक मौलिक अधिकार है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यह भारतीय संविधान के अनुच्छेद 19 के अंतर्गत आता है. कोर्ट ने साफ-साफ कहा कि इंटरनेट को सरकार अनिश्चितकाल के लिए बंद नहीं कर सकती.
सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि धारा 144 का दुरुपयोग नहीं किया जा सकता है. कोर्ट ने कहा है कि बेहद जरूरी हालात में ही इंटरनेट को बंद किया जा सता है. मोदी सरकार ने 05 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी कर दिया था. सरकार ने इसके साथ ही राज्य में सभी तरह की पाबंदियां लगा दी थीं.
आरबीआई ने केवाईसी नियमों में संशोधन किया, यह होगा फायदा
संशोधन के बाद नया मानदंड, इन वित्तीय संस्थानों को वीडियो-आधारित ग्राहक पहचान प्रक्रिया (V-CIP) का उपयोग करने की अनुमति देता है. यह कदम बैंकों और ऋण देने वाले संस्थानों को दूर बैठे हुए ग्राहकों की पहचान करने में सहायता करेगा.
भारतीय रिजर्व बैंक की अधिसूचना के अनुसार, यदि दूरस्थ स्थान के कारण ऑफ़लाइन सत्यापन संभव नहीं है, तो डिजिटल केवाईसी किया जाए. अधिसूचना के अनुसार, रेगुलेटेड संस्थानों को केवाईसी प्रोसेस के दौरान ग्राहक द्वारा दिखाए गए PAN कार्ड की साफ तस्वीर लेनी होगी.
ब्रिटेन के सांसदों ने ब्रेक्जिट समझौते को दी मंजूरी
ब्रिटेन यूरोपीय संघ से अलग होने वाला पहला देश बन जाएगा. ब्रेक्जिट समझौते के पक्ष में 330 वोट जबकि विरोध में 231 वोट पड़े. ब्रेक्जिट पर सांसदों की मंजूरी के बाद ब्रिटेन के 31 जनवरी को यूरोपीय संघ से बाहर निकलने का मार्ग प्रशस्त हो गया है.
यूरोपीय संघ (ईयू) 28 देशों का एक शक्तिशाली समूह है. इस समूह में फ्रांस, जर्मनी और ब्रिटेन जैसे देश आर्थिक और राजनीतिक रूप से जुडे़ हुए हैं. ब्रिटेन साल 1973 में 28 सदस्यीय यूरोपीय संघ का सदस्य बना था.
Jio ने लॉन्च की वाई-फाई कॉलिंग, जानिए इस सेवा के बारे में सबकुछ
यह सर्विस किसी भी वाई-फाई पर और भारत में प्रत्येक जगह काम करेगी. रिलायंस जियो की वाई-फाई सेवा VoWi-Fi के नाम से जानी जायेगी. जियो ने यह सेवा कुछ दिन पहले दिल्ली-एनसीआर और चेन्नई सर्कल में शुरू की थी, लेकिन इसे 16 जनवरी 2020 तक पूरे देश में शुरू कर दिया जाएगा.
जियो के अनुसार, कॉलिंग की सुविधा मुफ्त है. जियो वाई-फाई कॉलिंग सेवा का लाभ किसी भी जियो उपयोगकर्ता द्वारा लिया जा सकता है. एयरटेल ने इससे पहले दिसंबर 2019 में इस सर्विस को पेश किया था.
World Hindi Day: जानिए 10 जनवरी को क्यों मनाया जाता है विश्व हिंदी दिवस
विश्व हिंदी दिवस का उद्देश्य विश्वभर में हिंदी के प्रचार-प्रसार हेतु वातावरण निर्मित करना और हिंदी को अंतरराष्ट्रीय भाषा के रूप में पेश करना है. सबसे पहला विश्व हिंदी सम्मेलन 10 जनवरी 1975 को नागपुर में हुआ था.
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने हिंदी के प्रचार-प्रसार हेतु साल 2006 में प्रति वर्ष 10 जनवरी को हिंदी दिवस मनाने की घोषणा की थी. हिंदी विश्व भर में बोली जाने वाली भाषाओँ में से सबसे ज्यादा बोली जाने वाली पांच भाषाओं में से एक है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation