टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 10 मई 2021 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से हिमंत बिस्वा सरमा और कोरोना वायरस आदि शामिल हैं.
म्यूकरमायकोसिस क्या है, जानिए इसके लक्षण और बचाव
सरकार ने अनियंत्रित डायबिटीज और ज्यादा समय आइसीयू में रहने वाले कोरोना संक्रमितों में म्यूकरमायकोसिस नाम के फंगस इंफेक्शन के बढ़ते खतरे पर एडवाइजरी जारी की है. सरकार ने कहा है कि अनदेखी करने से यह इंफेक्शन जानलेवा हो सकता है. कोविड-19 को मात देने के बाद कवक (फंगल) संक्रमण ‘म्यूकरमायकोसिस’ की वजह से आंखों की रोशनी गंवाने के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है.
इसके लक्षणों में बुखार, सिरदर्द, खांसी, सांस लेने में तकलीफ, खूनी उल्टी और बदली हुई मानसिक स्थिति के साथ आंखों या नाक के आसपास दर्द और लाली दिखना शामिल हैं. वहीं स्किन पर ये इंफेक्शन होने से फुंसी या छाले पड़ सकते हैं और इंफेक्शन वाली जगह काली पड़ सकती है.
असम के 15वें सीएम बने हिमंत बिस्वा सरमा, जानें उनके बारे में सबकुछ
शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ ही कई अन्य नेता भी मौजूद थे. उन्हें राज्यपाल जगदीश मुखी ने शपथ दिलाई. हिमंत विस्वा सरमा को सर्वसम्मति से बीजेपी विधायक दल और उसके बाद फिर असम में एनडीए विधायक दल का नेता चुना गया था.
हिमंत बिस्वा सरमा असम की जालुकबारी विधानसभा सीट से लगातार पांचवीं बार विधायक चुने गए हैं. हिमंता बिस्वा शर्मा ने इस बार कांग्रेस के उम्मीदवार रामेन चंद्र बोर ठाकुर को हराकर विधानसभा पहुंचे हैं. वे इससे पहले सोनोवाल सरकार में मंत्री रह चुके हैं.
महिला सैन्य पुलिस का पहला बैच भारतीय सेना में शामिल, जानें विस्तार से
बेंगलुरु के कोर ऑफ मिलिट्री पुलिस में महिला सैनिकों के दस्ते ने कड़ी ट्रेनिंग के बाद उन्हें भारतीय सेना में शामिल किया गया है, जहां वे अपना पराक्रम दिखाती नजर आएंगी. भारतीय सेना अब सचमुच नारी शक्ति से लैस हो गई है. अब तक महिलाएं केवल सैन्य अधिकारी हैं.
इन महिला सैनिकों को पुलिसिंग ड्यूटी और युद्धबंदियों के प्रबंधन के साथ-साथ सभी वाहनों के मेंटेनेंस, ड्राइविंग और सिग्नल कम्युनिकेशन की भी ट्रेनिंग दी गई. ये महिला सैनिक अब पुरुष साथियों के साथ देश की रक्षा में सक्रिय भूमिका अदा कर सकेंगी.
रूस के कैस्पियन तट पर लुप्तप्राय सील्स मिलीं मृत
मॉस्को मरीन मैमल्स रिसर्च सेंटर के विक्टर निकिफोरोव ने कहा कि, ये मृत जानवर हैं जिन्हें उन्होंने देखा, तस्वीरें खींची और जिनके GPS निर्देशांक उन्होंने नोट किए. इन खींची गई फ़ोटोज़ में कई सील शवों को सागर के किनारे पर देखा गया है.
शोधकर्ताओं के अनुसार, दागास्तान की राजधानी माखचक्ला से लगभग 100 किमी दक्षिण में ये मृत सील पाए गए. जबकि कुछ अन्य मृत सील्स शहर के उत्तर में 50 किमी की दूरी पर मिले हैं. उत्तरी काकेशस में रूसी फेडरल फिशरीज़ एजेंसी ने यह बताया है कि, इसने मृत सील्स की नई गणना करने के लिए अपने निरीक्षकों को भेजा था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation