टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 13 सितंबर 2019 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से-भारत-थाईलैंड संयुक्त सैन्य अभ्यास और ODD-EVEN फॉर्मूला आदि शामिल हैं.
भारत-थाईलैंड संयुक्त सैन्य अभ्यास मैत्री-2019 का आयोजन
दोनों देशों ने पिछले एक महीने में इस तरह के दो सैन्य अभ्यास किए हैं. इस अभ्यास में भारत और थाइलैंड की सेनाओं के हरेक 50-50 सैनिक हिस्सा लेंगे. इसका मुख्य उद्देश्य अपने-अपने देशों में आतंकवाद विरोधी कार्रवाइयों के दौरान प्राप्त किए गए अनुभवों को साझा करना है. अभ्यास मैत्री एक वार्षिक प्रशिक्षण कार्यक्रम है.
इस अभ्यास का संचालन भारत अनेक देशों के साथ करता है. किन्तु, वैश्विक आतंकवाद के बदलते परिदृश्य में, थाइलैंड के साथ अभ्यास मैत्री दोनों देशों की सुरक्षा संबंधी चुनौतियों को देखते हुए अत्यधिक अहम है. इससे दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग बढ़ाने के साथ ही द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने में सहायता मिलेगी.
जानिए कौन हैं हैंस क्रिश्चियन ग्रैम, जिनकी याद में गूगल ने बनाया डूडल
गूगल ने ऐसे में आज उनको डूडल के जरिये श्रद्धांजलि अर्पित की है. हैंस को माइक्रोबायोलॉजी के ग्राउंडब्रेकिंग खोज की तकनीक का पता लगाने का श्रेय जाता है. गूगल ने हैंस क्रिश्चियन ग्रैम की याद में खास डूडल बनाया है. गूगल ने इस डूडल के जरिए हैंस क्रिश्चियन ग्रैम के काम को दिखाया है. इसमें हैंस क्रिश्चियन को ग्रैम स्टेन पर काम करते हुए दिखाया गया है.
हैंस क्रिस्चन ग्रैम का जन्म 13 सितंबर 1853 को डेनमार्क में हुआ था. उन्होंने साल 1878 में कोपेनहेगन यूनिवर्सिटी से एमडी किया और फिर जीवाणु विज्ञान तथा फार्माकोलॉजी की पढ़ाई करने के लिए यूरोप चले गये. उन्होंने अपने शहर में ही एक स्थानीय सिविक हॉस्पीटल में जनरल फिजिशियन के तौर पर मेडिकल में करियर की शुरूआत की थी.
ODD-EVEN फॉर्मूला क्या है, जिसे दिल्ली सरकार फिर लागू करने जा रही है
दिल्ली में एक बार फिर ऑड-ईवन फार्मूला लागू होगा. यह ऑड-ईवन फार्मूला 04 नवंबर से 15 नवंबर 2019 तक लागू होगा. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घोषणा करते हुए कहा की प्रदूषण से जंग एक बड़ी लड़ाई है और इसके लिए ऑड-ईवन जरूरी है. इस योजना को 2016 में पहली बार लागू किया गया था. हालांकि, यह योजना विभिन्न श्रेणियों के वाहनों को दी गई छूट को लेकर विवादों में रही.
दिल्ली सरकार के मुताबिक, दिल्ली में प्राइवेट बसों को प्रोत्साहित करने हेतु नीति लागू होगी. इस नीति से बसों की संख्या बढ़ेगी. दिल्ली सरकार दस माह के अंदर 4000 बसें स्वयं लेकर आएगी. जल्द ही इलेक्ट्रिक वाहन नीति लागू होगी. दिल्ली सरकार द्वारा ऑड-ईवन योजना को पहली बार साल 2016 में और साल 2017 में लागू किया गया था. ऑड-ईवन योजना सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक लागू होती है.
व्यापारियों और स्वरोजगार वाले व्यक्तियों के लिए राष्ट्रीय पेंशन योजना क्या है?
यह पेंशन योजना दुकानदारों, खुदरा व्यापारियों तथा स्वरोजगार में लगे व्यक्तियों के लिए है जिनका वार्षिक कारोबार 1.5 करोड़ रुपये से अधिक नहीं है. इस योजना के अंतर्गत भावी लाभार्थियों के लिए नामांकन की सुविधा देश भर में स्थित 3.50 लाख कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) के माध्यम से उपलब्ध कराई गई है. इस योजना के तहत व्यापारी अपने नजदीकी सीएससी पर जाकर नामांकन करा सकते हैं.
केंद्र सरकार ने दुकानदारों, खुदरा व्यापारियों और स्वरोजगार में लगे व्यक्तियों के अहम योगदान को देखते हुए व्यापारियों और स्वरोजगार में लगे व्यक्तियों के लिए राष्ट्रीय पेंशन योजना को मंजूरी दी है. यह 18 वर्ष से 40 वर्ष की आयु के व्यापारियों के लिए एक स्वैच्छिक एवं अंशदायी पेंशन योजना है. इसमें लाभार्थी की आयु 60 वर्ष होने पर न्यूनतम 3,000 रुपये मासिक पेंशन देने का प्रावधान है.
करेंट अफेयर्स ऐप से करें कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी,अभी डाउनलोड करें| Android|IOS
Comments
All Comments (0)
Join the conversation