टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 19 फरवरी 2020 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से-मृदा स्वास्थ्य कार्ड और सचिन तेंदुलकर आदि शामिल हैं.
मृदा स्वास्थ्य कार्ड दिवस 2020: जानिए इसका इतिहास और महत्व
इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश भर के किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड प्रदान किये जाने में राज्यों का सहयोग करना है. भारत सरकार किसानों के लिए इस दिन विभिन्न जागरूकता एवं सूचनात्मक कार्यक्रमों का आयोजन करती है.
प्रधानमंत्री मोदी ने 19 फरवरी 2015 को राजस्थान के सूरतगढ़ में ‘मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना’ की शुरूआत की थी. प्रधानमंत्री मोदी ने इस विषय पर जोर दिया कि अगर मिट्टी अच्छी नहीं होगी तो कृषि उत्पादन में बाधा आएगी.
जानिए सचिन तेंदुलकर को क्यों मिला लॉरियस स्पोर्टिंग मोमेंट अवॉर्ड
सचिन तेंदुलकर को यह सम्मान प्रशंसकों के वोटों के आधार पर मिला है. बर्लिन में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव वॉ ने सचिन तेंदुलकर को लॉरियस स्पोर्टिंग मोमेंट अवॉर्ड 2000-2020 के विजेता बनने की घोषणा की.
लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवॉर्ड का आयोजन हरेक साल होता है. यह आयोजन खेल की दुनिया के खिलाड़ियों एवं टीमों को उनकी साल भर की उपलब्धियों हेतु सम्मानित किया जाता है. यह पुरस्कार पहली बार 25 मई 2000 को दिए गए थे.
विलुप्त होने की कगार पर पक्षियों की कई प्रजातियां: रिपोर्ट
रिपोर्ट के मुताबिक भारत में पक्षियों पर संकट गहराता जा रहा है. प्रवासी जीवों पर हो रहे संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन, सीओपी-13 में ‘स्टेट ऑफ इंडियाज बर्ड्स रिपोर्ट: 2020’ के जरिए पक्षियों के ताजा आंकड़े सामने आए हैं. रिपोर्ट के अनुसार तेजी से गिरावट वाले पक्षियों में शिकारी पक्षी, प्रवासी समुद्री पक्षी पिछले दशकों में सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, आम धारणा के विपरीत 25 साल से अधिक समय में गौरैया की संख्या लगभग स्थिर है. मोर की संख्या बढ़ रही है. रिपोर्ट के मुताबिक गिद्ध की संख्या पहले घट रही थी, लेकिन अब यह बढ़ने लगी है. गौरैया की संख्या दिल्ली, मुंबई समेत छह मेट्रो शहरों में हल्की गिरावट आई है.
सेना में स्थायी कमीशन क्या होता है, जानिए इसके बारे में सबकुछ
हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने महिलाओं के स्थायी आयोग के केंद्र सरकार के विरोध को खारिज कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार युद्ध क्षेत्र को छोड़कर बाकी सभी क्षेत्रों में महिला अधिकारियों को स्थायी कमान देने हेतु बाध्य है.
शार्ट सर्विस कमीशन शुरू करने का लक्ष्य अधिकारियों की कमी से जूझ रही सेना की सहायता करना था. स्थायी कमीशन दिये जाने का मतलब यह है कि महिला सैन्य अधिकारी अब सेवा-निवृत्ति (रिटायरमेंट) की उम्र तक सेना में काम कर सकती हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation