टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 24 अक्टूबर 2019 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से-ओजोन परत और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग आदि शामिल हैं.
साल 1982 के बाद ओजोन में अब तक का सबसे छोटा छेद: NASA
विश्व स्तर पर बढ़ते तापमान के बीच ओजोन के छेद में बहुत बड़ी गिरावट देखी गई है. यह पिछले 37 सालों में ओजोन के सबसे छोटे छेद के रूप में रिकॉर्ड किया गया है. दक्षिणी गोलार्द्ध में आमतौर पर सबसे ठंडे महीनों के दौरान सितंबर के अंत से अक्टूबर के शुरू तक सबसे बड़ा होता है.
नासा के मुताबिक, ओजोन को नष्ट करने की प्रक्रिया में 'मुख्य घटक' ध्रुवीय समतापमंडलीय बादल होते हैं. ओजोन गैस की परत पृथ्वी की सतह के ऊपर करीब 11 किलोमीटर से 40 किलोमीटर के बीच फैली हुई है. ओजोन गैस की परत सूर्य से आने वाली पराबैंगनी किरणों से पृथ्वी की रक्षा करती है.
भारत ने हाल ही में इस रैंकिंग में इस साल 14 पायदान की छलांग लगाकर अब 63वें स्थान पर पहुंच गया है. भारत की रैंकिंग साल 2014 में 190 देशों में 142वें स्थान पर थी. इस रैंकिंग में सुधार होने से भारत को और ज्यादा विदेशी निवेश आकर्षित करने में सहायता मिलेगी.
भारत लगातार तीसरे साल अर्थव्यवस्था के मामले में टॉप-टेन सुधारक देशों में शामिल हुआ है. यह रैंकिंग ऐसे वक्त में आई है, जब भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई), विश्व बैंक, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष, मूडीज सहित कई विभिन्न एजेंसियों ने आर्थिक सुस्ती को देखते हुए सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में बढ़त के अनुमान को कम कर दिया है.
केंद्र सरकार ने तुर्की जाने वाले भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की
केंद्र सरकार ने हाल ही में तुर्की जाने वाले भारतीय नागरिकों से ज्यादा से ज्यादा सावधानी बरतने का निर्देश दिया है. तुर्की और सीरिया के बीच चल रहे विवाद तथा जम्मू-कश्मीर के मसले पर तुर्की के रुख के बीच ये एडवाइज़री सामने आई है. प्रधानमंत्री मोदी ने इससे पहले तुर्की को कड़ा संदेश देते हुए दो दिवसीय यात्रा रद्द कर दिया था.
तुर्की में मौजूद भारतीय दूतावास द्वारा जारी एडवाइजरी में लिखा गया है की भारत सरकार के पास लगातार तुर्की में यात्रा करने को लेकर सवाल किए जा रहे थे. भारतीय दूतावास के द्वारा यात्रियों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है.
करेंट अफेयर्स ऐप से करें कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी,अभी डाउनलोड करें| Android|IOS
Comments
All Comments (0)
Join the conversation