टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 25 फरवरी 2021 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद और कोरोना वायरस आदि शामिल हैं.
सोशल मीडिया पर केंद्र सरकार की नई गाइडलाइंस जारी, जानें विस्तार से
केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सोशल मीडिया का करोड़ों लोग इस्तेमाल करते हैं. इसलिए इसके दुरुपयोग को रोकना जरूरी है. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के लिए जो कानून बना है उसे तीन महीने में लागू कर दिया जाएगा और तीन स्तरों पर इसकी निगरानी की जाएगी.
नए दिशा-निर्देशों के अनुसार शिकायत के 24 घंटे के अंदर इंटरनेट मीडिया से आपत्तिजनक कंटेंट को हटाना होगा. इसके अलावा कंपनियों को एक शिकायत निवारण तंत्र रखना होगा और शिकायतों का निपटारा करने वाले ऑफिसर को भी रखना होगा.
दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स-2021: विजेताओं की पूरी सूची यहां देखें
सुशांत सिंह राजपूत को दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स 2021 में बेस्ट क्रिटिक्स अभिनेता से सम्मानित किया गया है. इस दौरान 'तान्हाजीः द अनसंग वॉरियर' को बेस्ट फिल्म का, फिल्म 'लक्ष्मी' के लिए अक्षय कुमार को बेस्ट ऐक्टर और फिल्म 'छपाक' के लिए दीपिका पादुकोण बेस्ट ऐक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया.
दादा साहब फाल्के पुरस्कार भारत सरकार की तरफ से दिया जाने वाला एक वार्षिक पुरस्कार है. यह पुरस्कार किसी व्यक्ति विशेष को भारतीय सिनेमा में उसके आजीवन योगदान हेतु दिया जाता है. इस पुरस्कार का शुरुआत दादा साहब फाल्के के जन्म शताब्दि पर साल 1969 से हुआ था.
विजय सांपला बने राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के नए अध्यक्ष
केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश, केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर, NCSC के पूर्व अध्यक्ष, भाजपा सांसद हंस राज हंस के साथ-साथ आयोग के अन्य सदस्य भी इस अवसर पर उपस्थित थे. भारत के राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त किए जाने के बाद विजय सांपला ने NCSC के अध्यक्ष का पद संभाला.
विजय सांपला पंजाब से भाजपा के राज्य अध्यक्ष और केंद्रीय राज्य मंत्री रह चुके हैं. वर्ष, 2009-12 से, उन्होंने खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड, पंजाब के अध्यक्ष के तौर पर कार्य किया और उनके नाम की सिफारिश राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए भी की गई.
JNCASR के वैज्ञानिकों ने अल्जाइमर के इलाज हेतु विकसित किया एक संभावित दवा उम्मीदवार
अल्जाइमर से पीड़ित व्यक्ति के मस्तिष्क में, प्राकृतिक रूप से बनने वाले प्रोटीन के पिंड असामान्य स्तर तक जमा होकर फलक तैयार करते हैं जो न्यूरॉन्स के बीच जमा हो जाता है और कोशिका के कार्य को बाधित करता है.
अल्जाइमर की बीमारी से प्रभावित चूहों के मस्तिष्क का जब टीजीआर63 से उपचार किया गया तो एमिलॉयड जमाव में खासी कमी देखने को मिली, जिससे इससे उपचार संबंधी प्रभाव की पुष्टि हुई है. अलग व्यवहार से जुड़े परीक्षण में चूहों में सीखने का अभाव, स्मृति हानि और अनुभूति घटने की स्थिति में कमी आने का पता चला है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation