टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 27 जुलाई 2020 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से शॉर्ट सर्विस कमीशन और कोरोना वायरस आदि शामिल हैं.
भारत-यूके ने मुक्त व्यापार समझौते के लिए साझा प्रतिबद्धता की पुष्टि की
इस बैठक में वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री, हरदीप सिंह पुरी और ब्रिटेन के अंतर्राष्ट्रीय व्यापार राज्य मंत्री, रानिल जयवर्धन भी शामिल हुए थे. इस बैठक के समापन पर, यह निर्णय लिया गया कि इस बातचीत को आगे बढ़ाने के लिए केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और ब्रिटेन की व्यापार मंत्री एलिजाबेथ ट्रस के नेतृत्व में एक विचार-विमर्श आगामी अगस्त माह में नई दिल्ली में होगा.
व्यापार सह-अध्यक्षों ने जीवन विज्ञान और स्वास्थ्य पर संयुक्त कार्य समूहों का नेतृत्व किया, पिछली संयुक्त आर्थिक और व्यापार समिति की बैठक के दौरान गठित आईसीटी और फूड एंड ड्रिंक संगठनों ने मंत्रियों को अपनी सिफारिशें दीं. भारत और यूके ने कोविड -19 महामारी के मद्देनजर स्वास्थ्य क्षेत्र में सहयोग करने का भी विशेष रूप से संकल्प लिया.
चीन पर भारत सरकार का बड़ा फैसला, बैन किए 47 और चीनी ऐप्स
भारत सरकार ने ऐसे में कुल 106 ऐप्स को भारत में प्रतिबंधित कर दिया गया है. वहीं यह भी खबर है कि केंद्र सरकार ने 275 चीनी मोबाइल ऐप की लिस्ट तैयार की है, जिन पर आने वाले समय में बैन लगाया जा सकता है. इसके अतिरिक्त कई चीनी इंटरनेट कंपनियों पर भी प्रतिबंध लगाया जा सकता है.
केंद्र सरकार ने अब 275 ऐसे ऐप्स की लिस्ट बनाई है, जिन पर प्रायवेसी के उल्लंघन का आरोप है. साथ ही ये राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी खतरा बताए गए हैं. इस लिस्ट में गेमिंग चायनीज ऐप्स शामिल हैं. इस लिस्ट में PubG भी शामिल है, जिसमें चीन की सबसे बड़ी इंटरनेट कंपनी टेंसेंट का हिस्सा है.
केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, सेना में महिलाओं के लिए स्थायी कमीशन का जारी हुआ आदेश
केंद्र सरकार के इस कदम के साथ ही सेना के शीर्ष पदों पर अब महिलाओं की तैनाती की जा सकेगी. रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार शॉर्ट सर्विस कमीशन (एसएससी) की महिला अधिकारियों को अब सेना की सभी दस शाखाओं में स्थायी कमीशन मिलेगी.
सुप्रीम कोर्ट ने 07 जुलाई 2020 को केंद्र सरकार को एक माह का और समय देते हुए स्थायी कमीशन पर फरवरी का अपना फैसला लागू करने का निर्देश दिया था. सुप्रीम कोर्ट ने फरवरी में कहा था कि महिलाओं को भी कमान देने पर विचार किया जाना चाहिए.
फ्रांस से भारत के लिए रवाना हुए पांच राफेल फाइटर जेट, जानिए कब पहुंचेगा भारत
पाकिस्तान और चीन के साथ चल रहे तनाव के बीच इन फाइटर जेट का भारत के लिए रवाना होना काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. फ्रांस में भारतीय दूतावास ने राफेल विमानों के उड़ान भरने से पहले इन राफेल विमानों और इंडियन एयरफोर्स के पायलटों की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर जारी की है.
अंबाला एयरबेस पहुंचने के बाद राफेल विमानों को मिसाइल से लैस किया जाएगा. इसमें मेटेओर, स्कैल्प और हैमर मिसाइल शामिल हैं. राफेल पहला स्क्वाड्रन अंबाला में स्थित होगा, दूसरा पश्चिम बंगाल के हाशिमारा में होगा. अबतक वायुसेना के 12 लड़ाकू पायलटों ने फ्रांस में राफेल लड़ाकू जेट पर अपना प्रशिक्षण पूरा कर लिया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation