टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 27 नवंबर 2019 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से-शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस गठबंधन और राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद आदि शामिल हैं.
जाने कौन हैं उद्धव ठाकरे जिन्होंने पेश किया सरकार बनाने का दावा?
शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस गठबंधन ने हाल ही में शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद हेतु अपने उम्मीदवार के रूप में चुना. उद्धव ठाकरे राज्य के शीर्ष राजनीतिक पद पर पहुंचने वाले अपने परिवार के पहले सदस्य होंगे. यह निर्णय एक होटल में तीनों दलों की संयुक्त बैठक में लिया गया.
शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस नेताओं ने राज्यपाल को 166 विधायकों के समर्थन के पत्र सौंपे. उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने चुनाव लड़ने के लिए ठाकरे परिवार का पहला सदस्य बनकर इतिहास रचा था. आदित्य ठाकरे ने ‘वर्ली’ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा था.
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने राष्ट्रीय युवा संसद योजना पोर्टल का शुभारंभ किया
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने हाल ही में कहा कि संवैधानिक प्रक्रियाओं का पालन सभी वैचारिक मतभेदों से ऊपर है. राष्ट्रपति ने राज्यसभा के 250वें सत्र पूरे होने पर 250 रुपए मूल्य का सिक्का और विशेष डाक टिकट जारी किया.
यह माना जाता है कि राष्ट्रीय युवा संसद योजना पोर्टल देश भर में युवा संसद सत्रों के आयोजन के प्रधानमंत्री मोदी के दृष्टिकोण को आकार प्रदान करेगा. राष्ट्रमंडल युवा संसद कार्यक्रम की स्थापना साल 1911 में सांसदों और संसदीय कर्मचारियों को एक साथ लाने के उद्देश्य से की गई थी.
पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने सेना प्रमुख बाजवा के कार्यकाल बढ़ाने का फैसला निलंबित किया
पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख समेत सभी पक्षों को नोटिस जारी किया है. पाकिस्तान सेना प्रमुख जनरल बाजवा 29 नवंबर 2019 को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने 19 अगस्त 2019 को जनरल बाजवा का कार्यकाल अगले तीन वर्षों के लिए बढ़ा दिया था.
पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश ने सुनवाई के समय कहा कि केवल पाकिस्तान के राष्ट्रपति के पास ही यह शक्ति है कि वे सेना प्रमुख के कार्यकाल को बढ़ा सके. कमर जावेद बाजवा को पाकिस्तानी सेना के 16वें सेनाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था.
इसरो ने रचा इतिहास, लॉन्च किया कार्टोसैट-3 सैटेलाइट, जानें इसके बारे में सबकुछ
कार्टोसैट-3 सैटेलाइट को श्रीहरिकोटा में स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से पीएसएलवी-सी47 के जरिए लॉन्च किया गया. इसके साथ ही 13 अमेरिकी सेटेलाइट भी लॉन्च किये गये. इसरो ने 27 नवंबर 2019 की सुबह देश की सुरक्षा हेतु एक नया इतिहास रचा दिया है.
इसरो के अनुसार, 13 अमेरिकी नैनो सैटेलाइट लॉन्च करने की समझौता पर हाल ही में बनाई गई व्यवसायिक शाखा न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड ने की थी. कार्टोसैट-3 एक तीसरी पीढ़ी का फुर्तीला, उन्नत उपग्रह है. कार्टोसैट-3 एक पृथ्वी अवलोकन सैटेलाइट है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation