टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 28 अगस्त 2020 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से प्रधानमंत्री कार्यकाल और कोरोना वायरस आदि शामिल हैं.
जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे स्वास्थ्य कारणों की वजह से छोड़ेंगे पद: रिपोर्ट्स
हाल ही में शिंजो आबे ने अपने कार्यालय में 8 साल पूरे किए और वे जापान के सबसे ज्यादा समय तक रहने वाले प्रधानमंत्री बन गए थे. शिंजो आबे ने देश की अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने का वादा किया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हाल के दिनों में कोरोना वायरस को ठीक से नहीं संभालने पर उनकी लोकप्रियता में भी करीब 30 प्रतिशत की कमी आई है.
शिंजो आबे ने इससे पहले भी बीमारी की वजह से साल 2007 में कुछ समय का ब्रेक लिया था, तब उनके प्रधानमंत्री कार्यकाल के शुरुआती दिन थे. शिंजो आबे साल 2012 से लगातार जापान के प्रधानमंत्री हैं. वे इससे पहले साल 2006 में कुछ समय के लिए देश के प्रधानमंत्री बने थे.
नीति आयोग की निर्यात तत्परता सूचकांक 2020 में गुजरात टॉप पर, महाराष्ट्र दूसरे स्थान पर
केंद्र सरकार के प्रमुख थिंक टैंक की 26 अगस्त 2020 को जारी रिपोर्ट के मुताबिक छह तटीय राज्य गुजरात, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, ओडिशा, कर्नाटक और केरल पहले 10 राज्यों में शुमार हैं. इस सूचकांक से पता चलता है कि किस राज्य में निर्यात को बढ़ावा दने के लिेए कितनी सुविधाएं उपलब्ध हैं.
नीति आयोग के इस निर्यात तत्परता सूचकांक में राज्यों को चार महत्वपूर्ण मानदंडों पर रैंकिंग दी जाती है. निर्यात को लेकर राज्यों की नीति, व्यवसायिक अनुकूलता, निर्यात से जुड़ा पूरा तंत्र और निर्यात क्षेत्र में उनका प्रदर्शन कैसा रहा है यह देखा जाता है.
भारत और बांग्लादेश 3 सितंबर को खोलेंगे नया व्यापार संपर्क मार्ग
यह जहाज बांग्लादेश के प्रीमियर सीमेंट लिमिटेड से 50 मीट्रिक टन सीमेंट ले जाएगा. त्रिपुरा में सोनामुरा को जिस मार्ग पर बांग्लादेश में दाउदकंडी से जोड़ा जाएगा, उस मार्ग का परिचालन नदी के व्यापार को बढ़ावा देने के लिए मई, 2020 में दोनों देशों द्वारा हस्ताक्षरित समझौते के तहत किया गया है.
भारत और बांग्लादेश ने वर्ष 1972 में द्विपक्षीय व्यापार के लिए दोनों देशों के बीच अंतर्देशीय जलमार्ग संपर्क और भारत के पूर्वोत्तर राज्यों के लिए कनेक्टिविटी में सुधार के लिए अंतर्देशीय जल व्यापार और पारगमन के लिए प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर किए थे.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 10 सितंबर को करेंगे राफेल को भारतीय वायुसेना में शामिल
यह समारोह रूस से रक्षा मंत्री की वापसी के बाद आयोजित किया जाएगा. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रूस में 4 से 6 सितंबर तक शंघाई सहयोग संगठन के सदस्य देशों के रक्षा मंत्रियों की बैठक में शामिल होने वाले हैं. राफेल विमान को वायुसेना में औपचारिक रूप से शामिल करने वाला समारोह 10 सितंबर 2020 को आयोजित किया जाएगा.
साल 2016 में रक्षा मंत्री रहते हुए मनोहर पर्रिकर ने इस करार पर साइन किया है. साल 2018-2019 में तत्कालीन रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने विपक्ष के द्वारा इस सौदे में भ्रष्टाचार के आरोपों का जवाब देने में अहम भूमिका निभाई थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation