टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 29 जून 2020 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कोरोना वायरस आदि शामिल हैं.
सूडान, इथियोपिया और इजिप्ट के बीच 9 वर्षों से चल रहा विवाद अगले सप्ताह समाप्त होने की संभावना
पिछले कुछ महीने से, इथियोपिया और सूडान के बीच सीमा क्षेत्र पर गंभीर झड़पें और अभूतपूर्व वृद्धि के बारे में जानकारी मिल रही थी. अब आने वाले कुछ सप्ताह में इन तीन देशों के बीच एक समझौते होने की संभावना जताई जा रहा है जिससे आने वाले वर्षों में अफ्रीका के इस क्षेत्र में क्षेत्रीय स्थिरता अधिक बढ़ सकती है.
नील नदी अफ़्रीकी महाद्वीप की सबसे बड़ी नदी है. इस नदी की दो प्रमुख सहायक नदियां - वाइट नील और ब्लू नील हैं. वर्ष 2011 में जब इथियोपिया ने ब्लू नील पर यह डैम बनाना शुरू किया था तो इजिप्ट ने इसका तुरंत विरोध किया था क्योंकि ब्लू नील, जो इथियोपिया में ताना लेक से निकली थी, नीचे की तरफ़ बहती हुई सुडान से इजिप्ट (मिस्र) तक जाती है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बड़ा फैसला, उत्तर प्रदेश में गठित होगा विशेष सुरक्षा बल
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी व डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी को इस बल के गठन की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया है. सीआइएसएफ की तर्ज पर उत्तर प्रदेश पुलिस की इस सुरक्षा इकाई का गठन किया जाएगा, जिसकी विशेष जिम्मेदारियां भी होंगी. प्रशिक्षण भी केंद्रीय सुरक्षा बलों की तरह खास होगा.
मुख्यमंत्री योगी ने बैठक में बताया कि पहले चरण में इस बल की 05 बटालियन का गठन किया जाएगा. वहीं, मुख्यमंत्री योगी ने जल्द ही इसके लिए प्रारूप तैयार कर प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं. बयान के अनुसार विशेष सुरक्षा बल का मुख्यालय लखनऊ में प्रस्तावित है. प्रथम चरण में इस बल की पांच बटालियनों का गठन किया जाएगा.
World Bank ने शिक्षा में सुधार हेतु करीब 3,700 करोड़ रुपये के कर्ज को मंजूरी दी
विश्व बैंक ने एक बयान जारी कर कहा कि बैंक के निदेशक मंडल ने 24 जून 2020 को भारत में शिक्षा सुधार से जुड़े कार्यों के लिए ऋण की स्वीकृति दी है. इस पैसे से स्कूली शिक्षा में गुणवत्ता को बढ़ाया जाएगा और स्कूलों के संचालन में सुधार लाया जाएगा. इससे 15 लाख स्कूलों के छह से 17 साल की आयु के 25 करोड़ छात्रों और एक करोड़ से अधिक शिक्षकों को फायदा पहुंचेगा.
विश्व बैंक ने बयान में कहा कि इस कार्यक्रम के जरिए राष्ट्रीय स्तर पर केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश जैसे राज्यों के साथ भागीदारी में मूल्यांकन प्रणालियों को अच्छा करने जैसे कई कार्यों में मदद मिलेगी. विश्व बैंक टीचिंग लर्निंग एंड रिजल्ट्स फोर स्टेट्स प्रोग्राम (स्टार्स) से पहले शिक्षा क्षेत्र में तीन अरब डॉलर की सहायता दे चुका था.
पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज में आतंकी हमला, जानें क्या हुआ?
स्थानीय मीडिया के अनुसार, सुबह करीब 9 बजे इन आतंकियों ने स्टॉक एक्सचेंज के गेट से अन्दर जाने की कोशिश की और गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. उन्होंने अन्दर घुसने के लिए गेट पर ही ग्रेनेड के लिए एक धमाका भी किया. हमले की जानकारी मिलने के बाद पहुंचे पाकिस्तानी रेंजर्स और सिंध पुलिस के जवानों ने बिल्डिंग में फंसे लोगों को बाहर निकाला.
पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज की यह बिल्डिंग 8 से 10 मंजिला है. इसमें शेयर मार्केट, कारोबार से जुड़ा काम होता है. बड़ी तादाद में वहां लोग मौजूद रहते हैं. कराची स्टॉक एक्सचेंज देश का सबसे बड़ा स्टॉक मार्केट है और यह कराची के सबसे व्यस्त हाइवे के एक कोने में स्थित है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation