टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 31 जनवरी 2020 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से-कोरोना वायरस और आर्थिक सर्वेक्षण 2020 आदि शामिल हैं.
Budget Session 2020: राष्ट्रपति ने आर्थिक सर्वेक्षण से पूर्व केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाईं
यह साल का पहला संसदीय सत्र है. इस सत्र की शुरुआत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण से हुई है. राष्ट्रपति ने संयुक्त सत्र को ससंद के केंद्रीय कक्ष में संबोधित करते हुए सरकार की उपलब्धियों तथा आजामी वर्ष की योजनाओं को देशवासियों के साथ साझा किया.
राष्ट्रपति ने कहा कि आज भी देश के ग्रामीण क्षेत्रों में करीब 15 करोड़ घर ऐसे हैं, जहां पाइप से पानी की सप्लाई नहीं होती है. मेरी सरकार ने देश के गांवों में, हर घर तक पर्याप्त मात्रा में शुद्ध पेय जल पहुंचे, इसके लिए जल जीवन मिशन शुरू किया है.
WHO ने कोरोना वायरस को ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी घोषित किया, केरल में सामने आया एक मामला
आपात स्थिति घोषित होने के बाद इस बीमारी से निपटने के मामले में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देशों की बीच आपसी सहयोग में सुधार होगा. डब्लूएचओ ने कहा कि उनकी सबसे बड़ी चिंता यह है कि यह वायरस कमजोर स्वास्थ्य व्यवस्था वाले देशों में फैल सकता है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब तक चीन के अतिरिक्त पूरी दुनिया के करीब-करीब 18 देशों से कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं. लगभग 82 संक्रमण के मामले ऐसे यात्रियों में पाए गए हैं जो हाल ही में चीन की यात्रा करके वापस लौटे हैं.
Economic Survey 2019-20: संसद में पेश किया गया आर्थिक सर्वेक्षण, जानिए मुख्य बातें
आर्थिक सर्वेक्षण में देश में अर्थव्यवस्था की तस्वीर का पता चलता है और आगामी बजट की झलक भी मिलती है. मुख्य आर्थिक सलाहकार (सीईए) कृष्णमूर्ति वी सुब्रमण्यन ने राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के भाषण के बाद संसद के दोनों सदनों में आर्थिक सर्वेक्षण 2020 प्रस्तुत किया है.
आर्थिक समीक्षा में पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने संबंधी भारत की आकांक्षा का उल्लेख किया गया है. यह बिजनेस अनुकूल नीति को बढ़ावा देना जो धन सृजन हेतु प्रतिस्पर्धी बाजारों की ताकत को उन्मुक्त करती है.
Union Budget 2020: 01 फरवरी को पेश होगा आम बजट
केंद्रीय बजट 2020-21 का पहला चरण 31 जनवरी से 11 फरवरी तक और दूसरा चरण 02 मार्च से 03 अप्रैल तक चलेगा. पहली बार साल 2017-18 का बजट 01 फरवरी को पेश किया गया था. इससे पहले फरवरी के आखिरी सप्ताह में बजट पेश किया जाता था.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 01 फरवरी 2020 को अपना दूसरा बजट पेश करेंगी. उन्हें देश की आर्थिक वृद्धि को पटरी पर लाने की चुनौती का सामना करना पड़ेगा. मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 92 साल पुरानी प्रथा को पूरी तरह से खत्म कर दिया था.
Rani Rampal ने रचा इतिहास, जीता 'वर्ल्ड गेम्स एथलीट ऑफ द ईयर' पुरस्कार
यह पुरस्कार शानदार प्रदर्शन, सामाजिक सरोकार और अच्छे व्यवहार हेतु दिया जाता है. इस पुरस्कार हेतु वोटिंग जनता करती है. उन्हें 199,477 वोट मिले, जबकि कुल 705,610 वोट पड़े. इस पुरस्कार हेतु विभिन्न खेलों के 25 खिलाड़ियों को नामित किया गया था.
भारत ने पिछले साल अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) सीरीज फाइनल्स जीता था और रानी रामपाल को टूर्नमेंट की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया था. भारत ने रानी रामपाल की अगुवाई में ही तीसरी बार ओलंपिक खेलों के लिए क्वॉलिफाइ किया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation