टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 07 दिसंबर 2020 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन दिवस और कोरोना वायरस आदि शामिल हैं.
International Civil Aviation Day 2020: क्यों मनाया जाता है अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन दिवस, जानिए इतिहास
यह दिन दुनिया भर में हवाई यात्रा में अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन की भूमिका और महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल मनाया जाता है. इसे आधिकारिक रूप से पहली बार सन 1996 ई में मनाया गया था, जब संयुक्त राष्ट्र संघ ने अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन दिवस को आधिकारिक तौर पर मान्यता दी थी.
अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन दिवस को साल 1994 में आईसीएओ की 50वीं वर्षगांठ गतिविधियों के हिस्से के रूप में स्थापित किया गया था. साल 1996 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 07 दिसंबर को संयुक्त राष्ट्र प्रणाली में अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन दिवस के रूप में आधिकारिक रूप से मान्यता दी थी.
Armed Forces Flag Day 2020: जानें सशस्त्र सेना झंडा दिवस के बारे में और कब हुई थी इसकी शुरुआत
प्रत्येक साल सात दिसंबर को सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया जाता है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय सशस्त्र सेनाओं के जवानों की वीरता को सलाम किया. प्रधानमंत्री मोदी ने जवानों के वीरता को सलाम करते हुए कि सशस्त्र सेना झंडा दिवस हमारे सशस्त्र बलों और उनके परिवारों के प्रति आभार व्यक्त करने का दिन है.
इस दिन को मनाने का एक बड़ा उद्देश्य ये भी था कि देश की जनता अपने बहादुर सैनिकों के प्रति अपना आभार व्यक्त कर सके और साथ ही उन्हें इस बात का भी अहसास हो सके कि उनकी और उनके परिवार की मदद करना कितना जरूरी है. सेना के जवानों की मदद और उनके कल्याण के लिए ये दिन केवल भारत में ही नहीं बल्कि दूसरे देशों में भी मनाया जाता है.
सीरम इंस्टीट्यूट ने 'कोविशील्ड' के आपात इस्तेमाल की अनुमति मांगी, बनी पहली भारतीय कंपनी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सीरम ने भारतीय दवा महानियंत्रक (DCGI) से अपनी कोरोना वैक्सीन 'कोविशील्ड' के इमरजेंसी इस्तेमाल की अनुमति मांगी है. इसके साथ ही सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया देश की पहली स्वदेशी कंपनी बन गई है. इससे पहले 05 दिसंबर 2020 को अमेरिकी दवा निर्माता कंपनी फाइजर की भारतीय इकाई ने उसके द्वारा विकसित कोविड-19 टीके के आपातकालीन इस्तेमाल की औपचारिक मंजूरी मांगी थी.
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी वैक्सीन का कोडनेम एजेडडी-1222 है. इस वैक्सीन ने बुजुर्गों में भी जबर्दस्त प्रतिरोधक क्षमता विकसित की है. एसआईआई ने भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के साथ मिलकर 06 दिसंबर 2020 को देश के विभिन्न हिस्सों में ऑक्सफोर्ड के कोविड-19 टीके ''कोविशील्ड'' के तीसरे चरण का क्लीनिकल परीक्षण भी किया है.
कोविड -19 वैक्सीन के लिए फ़ाइज़र कंपनी को मिली भारत में पहली मंजूरी
फाइजर इंडिया भारत में कोविड -19 के लिए अपने वैक्सीन के लिए आपातकालीन उपयोग प्राधिकार हासिल करने के लिए ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DGCI) से संपर्क करने वाली पहली फार्मा कंपनी बन गई है. एक आधिकारिक सूत्र के अनुसार, फाइजर इंडिया ने आयात और व्यापार के लिए DGCI से वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग प्राधिकार के लिए अनुमति मांगी है.
प्रधानमंत्री मोदी ने एक सर्व-पक्षीय बैठक में यह सूचित किया था कि, इस घातक वायरस के लिए वैक्सीन अगले कुछ हफ्तों में तैयार होने की उम्मीद है. फाइजर वैक्सीन स्टोरेज के मामले में, इस वैक्सीन को स्टोर करने के लिए बेहद कम तापमान चाहिए जोकि -70 डिग्री सेल्सियस है. यह भारत में इस वैक्सीन के भंडारण और वितरण के लिए एक बड़ी चुनौती है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation