टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स: 13 जनवरी, 2021
टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 13 जनवरी, 2021 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से अरुणाचल प्रदेश में संभावित वैनेडियम भंडार मिलने के साथ ही इंडियन नेवी की सी विजिल - 21 और अन्य प्रमुख मुद्दों की जानकारी अपने पाठकों को दी जा रही है.

टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 13 जनवरी, 2021 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से अरुणाचल प्रदेश में संभावित वैनेडियम भंडार मिलने के साथ ही इंडियन नेवी की सी विजिल - 21 और अन्य प्रमुख मुद्दों की जानकारी अपने पाठकों को दी जा रही है.
अरुणाचल प्रदेश बन सकता है भारत का प्रमुख वैनेडियम उत्पादक
भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (GSI) ने अरुणाचल प्रदेश के पापुम पारे जिले में पैलेओ-प्रोटेरोज़ोइक कार्बनलेस फाइटाइट चट्टानों में वैनेडियम का संभावित भंडार पाया है. अरुणाचल प्रदेश वैनेडियम के लिए भारत का प्रमुख निर्माता बन सकता है. यह एक ऐसी उच्च-मूल्य की धातु है जिसका उपयोग स्टील और टाइटेनियम को मजबूत करने में किया गया है. वैनेडियम के सबसे बड़े भंडार चीन में हैं, इसके बाद दक्षिण अफ्रीका और रूस हैं. भारतीय खान ब्यूरो के अनुसार, भारत में वैनेडियम धातु का कुल अनुमानित भंडार 24.63 मिलियन टन है.
भारत के नेशनल इंटरनेट एक्सचेंज द्वारा स्थानीय भारतीय भाषाओं में फ्री डोमेन की पेशकश
नेशनल इंटरनेट एक्सचेंज ऑफ़ इंडिया (NIXI) ने कुल 22 आधिकारिक भारतीय भाषाओं में से किसी में भी पंजीकृत अंतर्राष्ट्रीय डोमेन नाम (IDN) को रजिस्ट्रार द्वारा बुक किए गए प्रत्येक IN डोमेन के साथ फ्री/ निशुल्क देने का निर्णय लिया है. यह प्रस्ताव ऐसे नए in. यूजर्स के लिए मान्य होगा जो 31 जनवरी, 2021 तक पंजीकरण करेंगे. रजिस्ट्री कराने वाले लोगों को स्थानीय भाषा में एक निशुल्क ईमेल भी मिलेगा. ऐसे सभी उपयोगकर्ताओं को भी इस प्रस्ताव का लाभ मिलेगा जो जनवरी, 2021 में अपने डोमेन को नवीनीकृत करेंगे.
सी विजिल -21: इंडियन नेवी ने दूसरी बार शुरू किया तटीय रक्षा अभ्यास
तटीय रक्षा अभ्यास 'सी विजिल -21' 12 जनवरी को दूसरी बार शुरू किया गया है और यह 13 जनवरी, 2021 तक जारी रहेगा. भारतीय नौसेना द्वारा यह अभ्यास पूरे 7,516 किलोमीटर के समुद्र तट और भारत के विशेष आर्थिक क्षेत्र सहित किया जाएगा. इसमें सभी 13 तटीय राज्यों के साथ-साथ विभिन्न केंद्र शासित प्रदेश (UTs) और अन्य समुद्री हितधारक भी शामिल होंगे. यह तटीय सुरक्षा अभ्यास समुद्री सुरक्षा और तटीय रक्षा के क्षेत्र में तैयारियों का आकलन करने के लिए शीर्ष स्तर पर एक अवसर प्रदान करेगा. यह अभ्यास ‘सी विजिल - 21’ भारत की ताकत और कमजोरियों का एक यथार्थवादी मूल्यांकन करेगा.
सुप्रीम कोर्ट का किसान आंदोलन पर बड़ा फैसला, तीनों कृषि कानूनों पर लगाई रोक
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीनों कृषि कानूनों के अमल पर रोक लगा दी है. सुप्रीम कोर्ट ने 12 जनवरी 2021 को यह बड़ा फैसला सुनाया है. गौरतलब है कि, सुप्रीम कोर्ट ने तीनों कृषि कानूनों पर रोक लगाते हुए किसानों के मुद्दे के समाधान के लिए कमिटी गठित करने का आदेश दिया है. चीफ जस्टिस की अगुवाई में एक बेंच ने इस मामले की सुनवाई करते हुए एक कमेटी का गठन कर दिया है. जोकि सरकार और किसानों के बीच कानूनों पर जारी विवाद को समझेगी और सर्वोच्च अदालत को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी.
51वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव ने 'कंट्री इन फोकस' बांग्लादेश को चुना
भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) एशिया के सबसे महत्वपूर्ण फिल्म समारोहों में से एक है. इसकी शुरूआत 1952 में की गई थी. 51वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव ने इस बार के 'कंट्री इन फोकस' खंड के लिए बांग्लादेश को चुना है. 'कंट्री इन फोकस' संबंधित देश की सिनेमाई उत्कृष्टता और योगदान को मान्यता देता है. 51वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव ने इस बार के 'कंट्री इन फोकस' खंड बांग्लादेश को चुना है. 'कंट्री इन फोकस' संबंधित देश की सिनेमाई उत्कृष्टता और योगदान को मान्यता देता है. इस महोत्सव का 51वां संस्करण 16 से 24 जनवरी 2021 तक गोवा में आयोजित किया जा रहा है.