टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 14 दिसंबर 2020 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से भारतीय रिजर्व बैंक और कोरोना वायरस आदि शामिल हैं.
RBI का बड़ा फैसला, RTGS सर्विस अब चौबीसों घंटे उपलब्ध
यह सेवा आज (14 दिसंबर) की रात में साढ़े 12 बजे से ग्राहकों के लिए हर वक्त उपलब्ध रहेगी. भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार 14 दिसंबर से आरटीजीएस की सुविधा सातों दिन 24 घंटे उपलब्ध होगी. मतलब ये कि आप कभी भी और किसी भी समय आरटीजीएस के जरिए पैसे ट्रांसफर कर सकेंगे.
भारत में आरटीजीएस (RTGS) प्रणाली 14 दिसंबर से पूरे समय काम करने वाली प्रणाली बन जाएगी. आरबीआई ने अक्टूबर में आरटीजीएस प्रणाली को 24 घंटे काम करने वाली प्रणाली बनाने की घोषणा की थी. बता दें कि एईएफटी (NEFT) की सुविधा पहले से ही 24*7 उपलब्ध है.
Cheque से भुगतान करने के नियम 1 जनवरी से बदल जाएंगे, जानें विस्तार से
आरबीआई ने (RBI) बैंक धोखाधड़ी पर रोक लगाने की खातिर एक नया सिस्टम ईजाद करने का फैसला किया है. इस नए सिस्टम का नाम पॉजिटिव पे सिस्टम (Positive Pay System) रखा गया है. आरबीआई ने देश में तेजी से बढ़ते बैंकिंग धोखाधड़ी रोकने के लिए यह महत्वपूर्ण फैसला लिया था.
आरबीआई के इस सिस्टम के तहत 50,000 रुपये से अधिक रकम के भुगतान पर जरूरी जानकारियों को दोबारा कन्फर्म करने की जरूरत पड़ेगी. यह नया नियम 01 जनवरी 2021 से पूरे देश में लागू हो जाएगा. शनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) पॉजिटिव पे सिस्टम को विकसित कर इसे सहभागी बैंकों को उपलब्ध कराएगा.
जलवायु महत्त्वाकांक्षा सम्मेलन में प्रधानमंत्री ने कहा पेरिस समझौते के लक्ष्यों को भारत ने किया पार
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि, भारत की नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता दुनिया में चौथी सबसे बड़ी है और यह वर्ष, 2022 में 175 गीगावाट तक पहुंच जाएगी. उन्होंने यह भी बताया कि देश में वर्ष, 2030 तक 450 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता प्राप्त करने का एक और अधिक महत्वाकांक्षी लक्ष्य है.
संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने जलवायु महत्वाकांक्षा सम्मेलन 2020 को संबोधित करते हुए सभी सदस्य देशों के नेताओं से कहा कि, जब तक वे कार्बन तटस्थता प्राप्त करने में सक्षम नहीं हैं, तब तक उन्हें अपने देश में 'जलवायु आपातकाल की स्थिति' घोषित करनी चाहिए.
बीएसएनएल ने लॉन्च की सैटेलाइट आधारित सर्विस, समुद्र में भी अब मिलेगा नेटवर्क
बीएसएनएल की तरफ से जारी किए गए एक बयान में कहा गया है कि ये दुनिया का पहला उपग्रह आधारित आईओटी नेटवर्क है. इस सेवा को अमेरिका की स्काइलो के साथ साझेदारी में शुरू किया गया है. स्काइलो ने भारत में इस्तेमाल के लिए इन उपकरणों को तैयार किया है.
यह नया 'मेड इन इंडिया' समाधान, जो कि स्वदेशी रूप से स्काईलो द्वारा विकसित किया गया है. यह बीएसएनएल के सैटेलाइट ग्राउंड इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ेगा और भारतीय समुद्रों सहित पैन-इंडिया कवरेज प्रदान करेगा. बीएसएनएल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक पी. के. पुरवार ने कहा कि स्काइलो के उपकरणों को केवल यह सरकारी कंपनी ही उपलब्ध कराएगी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation