टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 15 दिसंबर 2020 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से भारतीय टीम और कोरोना वायरस आदि शामिल हैं.
ICC ने 2022 महिला विश्व कप के लिए कार्यक्रम की घोषणा की
भारतीय टीम को पहला मुकाबला 6 मार्च को क्वालीफायर टीम के साथ खेलना है. टूर्नामेंट में टीम इंडिया कुल सात लीग मैच खेलेगी. इस टूर्नामेंट में कुल 31 मैच होने हैं. पहला मैच 04 मार्च 2022 को वेलिंगटन के बेसिन रिज़र्व और इसका फाइनल 03 अप्रैल 2022 को न्यूज़ीलैंड के क्राइस्टचर्च के हेगली ओवल ग्राउंड पर खेला जाएगा.
इस टूर्नामेंट में कुल आठ महिला क्रिकेट टीमें हिस्सा लेंगी. कोरोनावायरस के बाद यह पहला महिला क्रिकेट इवेंट हो रहा है. इसके पहले मार्च 2020 में ऑस्ट्रेलिया में Women's T20 World Cup हुआ था. सेमीफाइनल 30 और 31 मार्च को होने हैं, वहीं, फाइनल 03 अप्रैल 0222 यानी रविवार को खेला जाएगा.
भारत सरकार ने किये कोरोना टीकाकरण अभियान के लिए दिशानिर्देश जारी
भारत के सभी राज्यों को जारी किए गए इन दिशानिर्देशों के अनुसार, कोविड - वैक्सीन इंटेलिजेंस नेटवर्क (Co-WIN) प्रणाली, जो कोरोना वायरस के लिए वास्तविक समय पर टीकाकरण के लिए एक डिजीटल प्लेटफॉर्म है. केंद्र सरकार ने यह कहा है कि देश अन्य कई चुनौतियों का सामना करते हुए भी कोरोना वायरस वैक्सीन प्रशासन के कगार पर खड़ा है.
यह वैक्सीन सबसे पहले फ्रंटलाइन वर्कर्स, हेल्थकेयर वर्कर्स और 50 साल से अधिक उम्र के व्यक्तियों को लगाया जाएगा. उनका अनुसरण ऐसे लोगों द्वारा किया जाएगा जो 50 वर्ष से कम उम्र के हैं और उन्हें एक से अधिक रोग हैं. लघु परीक्षण के बाद प्रस्तुत किए गए टीकों के बारे में आशंका सुरक्षा चिंताओं को बढ़ा सकती है.
America ने रूसी मिसाइल प्रणाली की खरीद के लिए Turkey पर लगाए प्रतिबंध
अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने बताया कि रूसी एस-400 सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली की खरीद के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका ने तुर्की पर प्रतिबंध लगाए हैं. उन्होंने आगे कहा कि तुर्की ने नियमों को तोड़ा है, जिसकी वजह से हम प्रतिबंध लगाने को मजबूर हैं.
अमेरिका ने इन प्रतिबंधों में मुख्य रूप से तुर्की की रक्षा खरीद एजेंसी प्रेजिडेंसी ऑफ डिफेंस को निशाना बनाया है. इस संस्था के कई अधिकारियों पर भी प्रतिबंध लगाए गए हैं. इस संस्था के जरिए ही तुर्की हथियारों की खरीद-फरोख्त और उसके विकास कार्यों की निगरानी करता है.
अंकिता रैना ने दुबई में जीता आईटीएफ युगल खिताब
कोविड- 19 के इस मुश्किल दौर में यह उनका तीसरा डबल्स खिताब है. भारत और जॉर्जिया की इस गैर वरीयता प्राप्त जोड़ी ने 12 दिसंबर 2020 को हार्ड कोर्ट टूर्नामेंट के फाइनल में स्पेन की अलियोना बोलसोवा जादोइनोव और स्लोवाकिया की काजा जुवान की जोड़ी पर 6-4, 3-6, 10-6 से हराकर यह खिताब अपने नाम किया.
अंकिता रैना भारतीय टेनिस खिलाड़ी और महिला एकल में वर्तमान भारतीय नंबर 1 हैं. उन्होंने आईटीएफ महिला सर्किट में 8 एकल और 14 युगल खिताब जीते हैं. उन्होंने अप्रैल 2018 में, एकल रैंकिंग के शीर्ष 200 में प्रवेश किया. वे यह उपलब्धि हासिल करने वाली भारत की केवल पाँचवीं खिलाड़ी बन गई.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation