हिंदी करेंट अफेयर्स क्विज़: 07 अक्टूबर 2021

Oct 8, 2021, 08:54 IST

Top Hindi Current Affairs Quiz: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में-विश्व स्वास्थ्य संगठन, विश्व कपास दिवस और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.

Top Hindi Current Affairs Quiz 07 October 2021
Top Hindi Current Affairs Quiz 07 October 2021

Top Hindi Current Affairs Quiz: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में-विश्व स्वास्थ्य संगठन, विश्व कपास दिवस और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.

1. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने 06 अक्टूबर 2021 को दुनिया की पहली किस वैक्सीन के बच्चों पर व्यापक इस्तेमाल की सिफारिश की है?
a.    मलेरिया
b.    डेंगू
c.    टाइफाइड
d.    टीवी

2. विश्व कपास दिवस (World Cotton Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a.    10 जनवरी
b.    7 अक्टूबर
c.    12 मार्च
d.    15 अगस्त

3. जिम कार्बेट पार्क का नाम बदलकर निम्न में से क्या कर दिया गया है?
a.    सैडल पीक नेशनल पार्क
b.    नमदाफा नेशनल पार्क
c.    नामेरी नेशनल पार्क
d.    रामगंगा नेशनल पार्क

4. आईपीएल के एक सत्र में सबसे ज्यादा 29 विकेट लेने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी निम्न में से कौन बन गए हैं?
a.    हर्षल पटेल
b.    रविन्द्र जडेजा
c.    केदार जाधव
d.    हरभजन सिंह

5. निम्न में से किस राज्य में रायगढ़ जिले के अलीबाग के मशहूर सफेद प्याज को भौगोलिक संकेतक (जीआई) टैग मिल गया है?
a.    बिहार
b.    छत्तीसगढ़
c.    महाराष्ट्र
d.    झारखंड

6. केंद्र सरकार ने हाल ही में अगले पांच वर्षों में कुल 4,445 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ कितने मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन एंड अपैरल (PM MITRA) पार्क स्थापित करने को मंजूरी दी है?
a.    10
b.    12
c.    15
d.    7

7. किस राज्य सरकार ने भारत का पहला ई-फिश मार्केट एप्प ‘फिशवाले’ लॉन्च किया है?
a.    पंजाब
b.    असम
c.    तमिलनाडु
d.    झारखंड

8. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में किस राज्य में स्वामित्व (SVAMITVA) योजना के तहत 3,000 गांवों के 1,71,000 लाभार्थियों को ई-संपत्ति कार्ड वितरित किए?
a.    हिमाचल प्रदेश
b.    उत्तर प्रदेश
c.    मध्य प्रदेश
d.    राजस्थान

उत्तर-

1. a. मलेरिया
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने दुनिया की पहली मलेरिया वैक्सीन के बच्चों पर व्यापक इस्तेमाल की सिफारिश की है. डब्ल्यूएचओ ने इसे विज्ञान, बच्चों के स्वास्थ्य और मलेरिया नियंत्रण के लिए बड़ी उपलब्धि करार दिया है. यह वैक्सीन मच्छर जनित बीमारी के खिलाफ विश्व का पहला टीका है. मलेरिया से एक वर्ष में दुनियाभर में चार लाख से अधिक लोगों की मौत होती है.

2. b. 7 अक्टूबर
हर साल विश्व कपास दिवस (World Cotton Day) 07 अक्टूबर को मनाया जाता है. इस दिवस को संयुक्त राष्ट्र, विश्व खाद्य संगठन, संयुक्त राष्ट्र व्यापार व विकास सम्मेलन, अंतरराष्ट्री य व्यापार केंद्र तथा अंतरराष्ट्री य कपास सलाहकार समिति द्वारा मनाया जाता है. विश्व कपास दिवस का आयोजन पहली बार वर्ष 2019 में किया गया था. 

3. d. रामगंगा नेशनल पार्क
उत्तराखंड के कॉर्बेट टाइगर रिजर्व का नाम जल्द ही बदल दिया जाएगा. इस नेशनल पार्क का नया नाम रामगंगा नेशनल पार्क हो जाएगा दरअसल 3 अक्टूबर के दिन केंद्रीय वन और पर्यावरण मंत्री अश्विनी चौबे ने जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का दौरा किया था. इस दौरान अश्विनी चौबे ने नेशनल पार्क का नाम बदलकर रामगंगा राष्ट्रीय उद्यान करने का ऐलान किया. साल 1936 में इस पार्क की स्थापना के समय इस पार्क का नाम हेली नेशनल पार्क रखा गया था. यह संयुक्त प्रांत के गवर्नर मैल्कम हेली के नाम पर था.

4. a. हर्षल पटेल
6 अक्टूबर को अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले गए मैच में हर्षल पटेल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ तीन विकेट लिए. इस दौरान उन्होंने अपने नाम एक उपलब्धि हासिल की. हर्षल पटेल आईपीएल के किसी भी एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए. इसके साथ ही उन्होंने जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ दिया. हर्षल अब तक 29 विकेट ले चुके हैं. बीते साल बुमराह ने मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए 27 विकेट हासिल किए थे. जबकि, 2017 में भुवनेश्वर कुमार ने 26 विकेट लेने का करिश्मा किया था.

5. c. महाराष्ट्र
महाराष्ट्र में रायगढ़ जिले के अलीबाग के मशहूर सफेद प्याज को भौगोलिक संकेतक (जीआई) टैग मिल गया है. टैग मिलने से सफेद प्याज को पहचान मिली है और उसके लिए व्यापक बाजार का मार्ग प्रशस्त हुआ है. इस प्याज में औषधीय गुण हैं, जिसका प्रयोग हृदय रोग, कॉलेस्ट्रॉल नियंत्रण एवं इंसूलिन निर्माण में किया जाता है.

6. d. 7
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में अगले पांच वर्षों में कुल 4,445 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ 7 मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन एंड अपैरल (PM MITRA) पार्क स्थापित करने को मंजूरी दी. टेक्सटाइल मिनिस्टर पीयूष गोयल ने यूनियन कैबिनेट की मीटिंग के बाद बताया कि सरकार के इस कदम से 7 लाख प्रत्यक्ष और 14 लाख अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेंगे. पीयूष गोयल ने बताया कि 10 राज्यों ने पहले ही इस योजना में रूचि दिखाई है.

7. b. असम
असम ने मछली पालकों के लिए ‘फिशवाले’ ऐप लॉन्च किया है. इसे भारत का पहला ई फिश मार्केट ऐप कहा जा रहा है. इस ऐप के माध्यम से खरीददारों और विक्रेताओं दोनों को मछली, जलीय कृषि उपकरण और दवा, मछली फ़ीड और मछली बीज ऑनलाइन एक ही प्लेटफॉर्म पर बेचने पर मदद मिलेगी. इस ऐप को राज्य के मत्स्य विभाग के सहयोग से एक्वा ब्लू ग्लोबल एक्वाकल्चर सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा विकसित किया गया था.

8. c. मध्य प्रदेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में मध्य प्रदेश में स्वामित्व (SVAMITVA) योजना के तहत 3,000 गांवों के 1,71,000 लाभार्थियों को ई-संपत्ति कार्ड वितरित किए. इस योजना का लक्ष्य देश के गांवों में लोगों को उनकी आवासीय जमीन का मालिकाना हक देना है. केंद्र सरकार का दावा है कि यह योजना ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बेहद मदद करेगी.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News