हिंदी करेंट अफेयर्स क्विज़: 20 सितंबर 2021

Sep 22, 2021, 10:12 IST

Top Hindi Current Affairs Quiz: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में-पंजाब के मुख्यमंत्री, फेसबुक इंडिया और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.

Top Hindi Current Affairs Quiz 20 September 2021
Top Hindi Current Affairs Quiz 20 September 2021

Top Hindi Current Affairs Quiz: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में-पंजाब के मुख्यमंत्री, फेसबुक इंडिया और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.

1.पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफा देने के बाद निम्न में से कौन राज्य के नए मुख्यमंत्री बन गए हैं?
a.    चरणजीत सिंह चन्नी
b.    डॉ अमर सिंह
c.    रवनीत सिंह बिट्टू
d.    सुखबीर सिंह बादल

2.फेसबुक इंडिया ने किसे डायरेक्टर ऑफ़ पब्लिक पॉलिसी बनाने की घोषणा की है?
a.    मनोज अग्रवाल
b.    राजीव अग्रवाल
c.    प्रमोद त्रिपाठी
d.    राहुल सचदेवा

3.हिन्दू यूनिवर्सिटी ऑफ अमेरिका ने निम्न में से किस अभिनेता को हिन्दू अध्ययन में डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान की है?
a.    अमिताभ बच्चन
b.    शाहरुख खान
c.    अनुपम खेर
d.    अजय देवगन

4.निम्न में से किस राज्य सरकार ने छिंदवाड़ा विश्विद्यालय का नाम बदलकर राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय के नाम पर करने की घोषणा की है?
a.    मध्य प्रदेश
b.    बिहार
c.    पंजाब
d.    तमिलनाडु

5.सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने आरसीसी कंपनी की कमान पहली बार किस महिला सैन्य कमांडर को सौंपी है?
a.    मेजर कोमल
b.    मेजर प्रियंका
c.    मेजर आइना
d.    मेजर कविता

6.इंग्लैंड के निम्न में किस दिग्गज फुटबॉलर का 81 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?
a.    जेक बटलैंड
b.    जॉर्डन पिकफोर्ड
c.    निक पोप
d.    जिमी ग्रीव्स

7.विश्व बांस दिवस (World Bamboo Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a.    12 मार्च
b.    20 जुलाई
c.    18 सितंबर
d.    25 मई

8.केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने पैन और आधार को लिंक कराने की समय सीमा को कब तक के लिए बढ़ा दिया है?
a.    31 अगस्त 2022
b.    31 मार्च 2022
c.    31 मार्च 2023
d.    01 मार्च 2022

उत्तर-

1.a. चरणजीत सिंह चन्नी
चरणजीत सिंह चन्नी के तौर पर पंजाब को अपना अगला मुख्यमंत्री मिल गया है. राजभवन में राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने चन्नी को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई. चरणजीत सिंह चन्नी रामदसिया सिख समुदाय से ताल्लुक रखते हैं. कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार में 16 मार्च 2017 को 47 साल की उम्र में कैबिनेट मंत्री बनाया गया था. चमकौर साहिब सीट से चन्नी तीसरी बार विधायक हैं. 

2.b. राजीव अग्रवाल 
फेसबुक इंडिया ने कहा कि उसने पूर्व आईएएस अधिकारी और उबर के पूर्व कार्यकारी राजीव अग्रवाल को अपना सार्वजनिक नीति निदेशक नियुक्त किया है. वह पद पर अंखी दास की जगह लेंगे, जिन्होंने एक विवाद में फंसने के बाद पिछले साल अक्टूबर में पद छोड़ दिया था. इस भूमिका में अग्रवाल फेसबुक इंडिया के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अजित मोहन के अधीन काम करेंगे और भारतीय नेतृत्व टीम का हिस्सा होंगे.

3.c. अनुपम खेर
हिंदू यूनिवर्सिटी ऑफ अमेरिका ने अभिनेता अनुपम खेर को हिंदू अध्ययन में डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान की है. फ्लोरिडा स्थित विश्वविद्यालय ने 18 सितंबर को यहां एक विशेष कार्यक्रम में एक्टर को हिंदू अध्ययन में पीएचडी की मानद उपाधि प्रदान की. अनुपम खेर ने कहा कि यह उपाधि मुझे हिंदू धर्म के दर्शन, दुनिया की सबसे पुरानी संस्कृति के दर्शन के बारे में बात करने के लिए एक मंच प्रदान करेगी. 

4.a. मध्य प्रदेश
छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय अब राजा शंकर शाह के नाम से जाना जाएगा. इसकी घोषणा मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर में अमर शहीद जनजातीय नायक राजा शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह के 164वां बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए की. राजा शंकर शाह गोंडवाना साम्राज्य के राजा थे. राजा शंकर शाह ने अपनी मातृभूमि को अंग्रेजों से स्वतंत्रत कराने के लिए युद्ध का आव्हान किया. इस संग्राम में कुंवर रघुनाथ ने अपने पिता राजा शंकर शाह का बढ़-चढकऱ सहयोग दिया.

5.c. मेजर आइना
महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देते हुए सीमा सड़क संगठन ने पहली बार अपनी आरसीसी कंपनी की कमान किसी महिला सैन्य अधिकारी को सौंपी है. संगठन की ओर से मेजर आइना को देहरादून की आरसीसी कंपनी की कमान सौंपी गई है. मेजर आइना के नेतृत्व में कैप्टन अंजना, एईई भावना जोशी व विष्णु माया को भी नियुक्त किया गया है.

6.d. जिमी ग्रीव्स
इंग्लैंड के दिग्गज फुटबॉलर और स्ट्राइकर जिमी ग्रीव्स ने 81 साल की उम्र में निधन हो गया है. उन्होंने चेल्सी के साथ अपने करियर की शुरूआत की थी और डेब्यू मैच में ही गोल दागने में सफल रहे थे. उन्होंने क्लब की तरफ से तब 1957-1961 तक रिकॉर्ड 124 गोल दागे थे. उन्होंने टॉटेनहम के लिए 1960-71 तक 379 मैचों में शिरकत किया और इस दौरान 266 गोल दागे. उन्होंने इंग्लैंड की तरफ से 57 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 44 गोल किये थे.

7.c. 18 सितंबर
हर साल 18 सितंबर को दुनियाभर में विश्व बांस दिवस मनाया जाता है. बांस धरती पर गर्म उष्णकटिबंधीय और उपोष्णकटिबंधीय भागों में पाया जाता है और ये एक प्राकृतिक वनस्पति है. बांस का वैज्ञानिक नाम बम्बूसाइडी है। विश्व बांस दिवस यानी 18 सितंबर को बांस के रोपण के बारे में जागरूकता बढ़ाने, प्राकृतिक संसाधनों और पर्यावरण की रक्षा करने, सतत उपयोग सुनिश्चित करने के लिए मनाया जाता है. विश्व बांस दिवस पहली बार औपचारिक रूप से 18 सितंबर 2009 को बैंकॉक में आयोजित किया गया था.

8.b. 31 मार्च 2022
केंद्र सरकार ने पैन कार्ड से आधार को लिंक करने की आखिरी तारीख एक बार फिर बढ़ा दी है. पहले इसकी आखिरी तारीख 30 सितंबर थी लेकिन अब इसे 31 मार्च 2022 तक बढ़ा दिया गया है. इस तारीख तक आधार-पैन लिंक नहीं करने पर  पैन कार्ड को निष्क्रिय घोषित कर दिया जाएगा. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने एक बयान में कहा कि कोविड-19 महामारी की वजह से विभिन्न हितधारकों के सामने आ रही समस्या को ध्यान में रखते हुए समयसीमा बढ़ा दी गयी है जिससे अनुपालन में आसानी होगी.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News