Trace Bribery Risk Matrix 2019: दक्षिण एशिया में बांग्लादेश शीर्ष पर

Nov 15, 2019, 15:39 IST

दक्षिण एशिया में बांग्लादेश में सबसे अधिक रिश्वत लेन-देन की संभावनाएं मौजूद हैं. इस वर्ष इसमें 200 देशों की सूची जारी की गई है. बांग्लादेश को 178वां स्थान मिला है जबकि भारत को 78वां स्थान प्राप्त हुआ है.

bribery index
bribery index

TRACE Bribery Risk Matrix के मुताबिक, दक्षिण एशिया में बांग्लादेश में रिश्वत के लेन-देन का आशंका सबसे अधिक है. बांग्लादेश का कुल रिस्क स्कोर इस सूचकांक में 72 है जो पिछले वर्ष की तुलना में दो अंक अधिक है. बांग्लादेश को 178वां स्थान मिला है जबकि भारत को 78वां स्थान प्राप्त हुआ है.

दक्षिण एशिया में बांग्लादेश में सबसे अधिक रिश्वत लेन-देन की संभावनाएं मौजूद हैं. इस वर्ष इसमें 200 देशों की सूची जारी की गई है. ट्रेस मैट्रिक्स चार अलग-अलग मापदंडों के तहत सभी देशों का मूल्यांकन करता है, जिसमें- पारदर्शिता, व्यापार बातचीत, नागरिक समाज निरीक्षण और रिश्वतखोरी का विरोध भी शामिल हैं.

रिपोर्ट से संबंधित मुख्य तथ्य

200 देशों में बांग्लादेश 178वें स्थान पर है. रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश में रिश्वत की ज्यादा आशंका है.

रिपोर्ट के अनुसार, व्यापार पर उच्च नियामक बोझ के कारण रिश्वतखोरी का आशंका ज्यादा है.

दक्षिण एशिया के अन्य देशों में अफगानिस्तान 168वें स्थान पर और पाकिस्तान 153वें स्थान पर हैं जहां रिश्वतखोरी का खतरा अधिक है.

दक्षिण एशिया के भूटान में रिश्वतखोरी का सबसे कम आशंका है. भूटान को इस रैंकिंग में 52वें स्थान पर रखा गया है.

भारत इस रिपोर्ट में 78वें स्थान पर है. बांग्लादेश को सरकारी डोमेन के साथ बिजनेस इंटरैक्शन में 86 का स्कोर मिला है.

इस सूची में जिस देश को सबसे ज्यादा रैंकिंग दी गई है वह सबसे अधिक प्रभावित देश है.

इस सूची में न्यूजीलैंड पहले स्थान पर है तथा सोमालिया 200वें स्थान पर है.

Trace Bribery Risk Matrix में दक्षिण एशियाई देश

स्थान

देश

स्कोर

52

भूटान

41

78

भारत

48

111

श्रीलंका

55

116

नेपाल

56

124

मालदीव

57

153

पाकिस्तान

62

157

म्यांमार

64

168

अफगानिस्तान

66

178

बांग्लादेश

72

यह भी पढ़ें:भारत में मातृ मृत्यु दर में काफी कमी देखी गई: एसआरएस रिपोर्ट

टॉप-10 सबसे अधिक जोखिम भरा देश

रैंक

देश

स्कोर

200

सोमालिया

94

199

दक्षिण सूडान

92

198

उत्तर कोरिया

86

197

यमन

85

196

वेनेजुएला

85

195

चाड

84

194

लीबिया

82

193

तुर्कमेनिस्तान

82

192

भूमध्यवर्ती गिनी

82

191

कांगो

82

टॉप-10 सबसे कम जोखिम वाले देश

रैंक

देश

स्कोर

1

न्यूजीलैंड

4

2

नॉर्वे

7

3

डेनमार्क

7

4

स्वीडन

8

5

फिनलैंड

9

6

यूनाइटेड किंगडम

11

7

नीदरलैंड

12

8

कनाडा

14

9

जर्मनी

15

10

हॉग कॉग

16

रैंकिंग पैरामीटर

TRACE प्रत्येक डोमेन के लिए प्रत्येक देश को 1 से 100 तक स्कोर प्रदान करता है. यदि किसी देश को उच्च स्कोर मिलता है तो इसका मतलब है कि यह व्यापार रिश्वतखोरी की संभावनाएं ज्यादा मौजूद हैं.

यह भी पढ़ें:ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में भारत 63वें स्थान पर, जाने विस्तार से

यह भी पढ़ें:महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराध में उत्तर प्रदेश सबसे आगे: NCRB रिपोर्ट

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News