अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रीय श्रम संबंध बोर्ड (एनएलआरबी) के पूर्व सदस्य अलेक्जेंडर एकोस्टा को देश का श्रम मंत्री नामित किया है. अलेक्जेंडर एकोस्टा ट्रंप मंत्रिमंडल हेतु चुने जाने वाले पहले हिस्पैनिक अमेरिकी हैं.
अलेक्जेंडर एकोस्टा को इस पद हेतु अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की प्रथम पसंद एंड्रयू पुजडर द्वारा अपने व्यापार रिकॉर्ड और निजी जीवन की वजह से अपना नाम वापस लेने के एक दिन बाद ही मनोनीत किया गया.
अलेक्जेंडर एकोस्टा के बारे में-
• अलेक्जेंडर एकोस्टा फ्लोरिडा के पूर्व संघीय अभियोजक और अब फ्लोरिडा मियामी में इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी में लॉ स्कूल के डीन हैं.
• वह नेशनल लेबर रिलेशंस बोर्ड में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं.
• पूर्व में वह न्याय विभाग के नागरिक अधिकार संभाग का भी नेतृत्व कर चुके हैं.
एंड्रयू पुजडर के बारे में-
• इस पद हेतु ट्रंप की पहली पसंद एंड्रयू पुजडर थे.
• विभिन्न विवादों में उनका नाम जुड़ जाने के बाद और सांसदों के वोट नहीं जुटा पाने की आशंका हेतु इस पद से उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया.
• उसके बाद ही एकोस्टा को इस पद हेतु नामित किया गया.
एंड्रयू का विरोध-
• एंड्रयू के वक्तव्य हॉट मॉडल और भूखे युवाओं की जरूरत के कारण उनका विरोध भिओ आरम्भ हो गया था.
• उन्होंने 2011 में एक प्रेस रिलीज जारी की थी, उसमें उन्होंने लिखा था कि हमें हॉट मॉडल्स चाहिए, क्योंकि भद्दे लोग बर्गर नहीं बेच सकते.
• एंड्रयू पुजडर फास्ट फूड चेन के प्रमुख रहे हैं.
• अमेरीकामे एक विज्ञापन का बचाव करते हुए उन्होंने कहा था हमें ऐसे टीनएजर्स चाहिए जो भूखे युवा बनना चाहते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation