ट्विटर ने 9 नवम्बर 2016 को घोषणा किया की मुख्य परिचालन अधिकारी एडम बैन कंपनी छोड़ने के लिए योजना बना रहे है.
एडम बैन के स्थान पर कंपनी के मुख्य वित्त अधिकारी एंथनी नोटो इस पद का अतिरिक्त कार्यभार संभालेंगे. एंथनी नोटो इस पद पर तब तक बने रहेंगे जब तक कि कंपनी नए नियुक्ति नहीं कर लेती.
ट्विटर के बारे में:
• ट्विटर एक सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट है.
• ट्विटर की स्थापना मार्च 2006 में की गयी थी.
• ट्विटर में 140-वर्ण के संदेशों को आप एक बार में भेज सकते हैं जिसे ट्वीट कहते हैं.
• ट्विटर का मुख्य कार्य यह पता करना होता कि कोई निश्चित व्यक्ति किसी समय क्या कार्य कर रहा है.
• ट्विटर कई सामाजिक नेटवर्क जालस्थलों जैसे माइस्पेस और फेसबुक पर काफी प्रसिद्ध हो चुका है.
• ट्विटर पर अभी तक यह सेवा अंग्रेजी में ही उपलब्ध थी, किन्तु अब इसमें अन्य कई भाषाएं भी उपलब्ध होने लगी हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation