एनीमेटेड फिल्मों के लीजेंड टायरस वोंग का 30 दिसम्बर 2016 को निधन हो गया. वे 106 वर्ष के थे. एनीमेटेड फिल्मों के लीजेंड टायरस वोंग जिनके काम से प्रेरित होकर डिजनी फिल्म ‘बैंबी’ बनाई गई थी.
वे डिजनी फिल्म ‘बैंबी’ में अपने अद्भुत योगदान के लिए जाने जाते हैं.
टायरस वोंग के बारे में:
• टायरस वोंग का जन्म 25 अक्टूबर 1910 को हुआ था.
• बचपन में ही वोंग ने अपनी माता और बहन को छोड़कर पिता के साथ अमेरिका आ गए थे.
• उन्होंने वर्ष 1938 में डिजनी में इनबिटवीन के साथ अपने काम की शुरुआत की. जिसमें टायरस वोंग ने हजारों की संख्या में एनीमेटेड पिक्चर्स बनाए थे.
• वॉल्ट डिजनी की वोंग के प्रति दूरदृष्टि आज भी फिल्मों में काफी प्रभाव डालती है.
• टायरस ने तीन साल तक केवल डिजनी के लिए काम किया.
• टायरस ने उसके बाद एक कॉसेंप्ट आर्टिस्ट की तरह वॉर्नर ब्रदर्स कंपनी के साथ जुड़ गए.
• उन्होंने हॉलमार्क के लिए ग्रीटिंग कार्ड्स डिजाइन करने का काम शुरू कर दिया.
• वोंग ने रिटायर होने के बाद बांस की पतंगें बनाने का काम करना शुरू कर दिया.
• टायरस ने अपनी साहस, गौरव और कला की यात्रा में हमेशा विपत्तियों का सामना किया.
• वोंग को अपनी कला के लिए काफी सारे पुरस्कार भी मिल चुके हैं.
• साथ ही टायरस वोंग के ऊपर डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी बनाने की बात हो चुकी है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation