उपभोक्ता वस्तु बनाने वाली यूनीलीवर ने 14 अगस्त 2016 को स्वीडन की कम्पनी ब्लूएयर का अधिग्रहण करने की घोषणा की है.
इस अधिग्रहण के साथ ही कंपनी एयर प्यूरीफायर क्षेत्र में कदम रखेगी. इस सौदे की राशि का खुलासा नहीं किया गया है.
ब्लूएयर एयर प्यूरीफायर समाधान उपलब्ध कराने वाली प्रमुख कंपनी है.
ब्लू एयर के बारे में-
- यूनीलीवर के अनुसार ब्लूएयर की शुरूआत 1996 में स्टॉकहोम में हुई थी.
- वर्ष 2015 में इसने 10.6 करोड़ डॉलर का कारोबार किया.
- इसकी मौजूदगी चीन, अमेरिका, जापान, दक्षिण कोरिया और भारत जैसे बाजारों में है.
- ब्लूएयर ने भारत में मई 2015 में कदम रखा था.
यूनीलीवर के बारे में-
- यूनीलीवर इंग्लैंड व हॉलैंड की एक बहुराष्ट्रीय कंपनी है, जो डिब्बाबंद घरेलू ग्राहक उत्पादों का निर्माण करती है.
- इसके मुख्यालय संयुक्त रूप से लंदन, इंग्लैंड व रॉटरडैम, हॉलैंड में स्थित हैं.
- यह 1929 में इंग्लैंड में लेवर ब्रदर्स के द्वारा बनाई गई.
- जिसका धीरे धीरे अन्य देशों में भी प्रसार होने लगा.
- भारत में इस कंपनी की शुरुआत 1932 में की गयी.
- पहले यह भारत में लीवर ब्रदर्स नाम से जाना जाता था.
- भारत के आजाद होने के कुछ वर्षों के पश्चात इसे 1956 में इसका नाम भारत में बदल कर हिंदुस्तान युनिलिवर लिमिटेड कर दिया.
- इसके लाभ में से 67% लाभ सीधे इंग्लैंड में जाता है.
अमेरिका में शुरूआत-
1993 में अमेरिकी कंपनी ब्रेयर को खरीद ने के बाद इसने अपना व्यापार अमेरिका में भी शुरू कर दिया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation