बजट 2022: कृषि क्षेत्र

Feb 1, 2022, 12:20 IST

Union Budget 2022 for Agriculture Sector: वित्त मंत्री ने कहा कि 44 हजार 605 करोड़ की अनुमानित लागत से केन बेतवा परियोजना को लागू किया जाएगा. 

Union Budget 2022 focuses on farmers, agriculture productivity
Union Budget 2022 focuses on farmers, agriculture productivity

Union Budget 2022 for Agriculture Sector: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने साल 2022 का बजट पेश कर दिया. उन्‍होंने कहा कि सरकार की ओर से किसानों को डिजिटल सर्विस दी जाएगी. उन्‍होंने कहा कि आर्गेनिक खेती पर सरकार का जोर है.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि तिलहानों के उत्‍पादन को बढ़ावा देने हेतु सरकार प्रतिबद्ध है. वित्त मंत्री ने कहा कि नए वित्त वर्ष में न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर रिकॉर्ड खरीद की जाएगी. उन्होंने इस बजट में कृषि क्षेत्र के लिए कई घोषणाएं की.

बजट में कृषि क्षेत्र के लिए बड़ी घोषणाएं

•    वित्त मंत्री ने कहा कि किसानों के लिए प्राकृतिक खेती को अपनाने के लिए, राज्य सरकारों एवं एमएसएमई की भागीदारी के लिए व्यापक पैकेज पेश किया जाएगा.

•    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि MSP पर किसानों से रिकॉर्ड खरीदारी की जाएगी. गेहूं और धान की अनुमानित खरीद में 163 लाख किसानों से 1208 लाख मैट्रिक टन गेहूं और धान होगा.

•    उन्होंने कहा कि साथ ही, MSP मूल्य का 2.37 लाख करोड़ का भुगतान सीधे किसानों के खातों में किया जाएगा. देशभर में रसायन मुक्त प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दिया जाएगा.

•    वित्त मंत्री ने कहा कि 44 हजार 605 करोड़ की अनुमानित लागत से केन बेतवा परियोजना को लागू किया जाएगा. इस योजना को देश के 9.8 लाख हेक्टेयर कृषि भूमि में सिंचाई उपलब्ध करवाना, 62 लाख लोगों के लिए पेयजल की आपूर्ति करना आदि है.

•    आपको बता दें कि इन परियोजनाओं के लिए अनुमान वित्त वर्ष 2021-22 में 4300 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2022-23 में 1400 करोड़ रुपये का आंवटन किया गया है.

•    वित्त मंत्री ने घोषणा किया कि सिंचाई-सुविधाओं को बढ़ाने पर ज़ोर दिया जाएगा. साल 2023 मोटा अनाज वर्ष घोषित किया गया है.

•    वित्त मंत्री ने कहा कि तिलहन की खेती को बढ़ावा दिया जाएगा. फल, सब्जी और किसान को पैकेज मिलेगा.

•    उन्होंने कहा कि समावेशी विकास सरकार की प्राथमिकता है. इसमें धान, खरीफ और रबी फसलों के लिए किसान शामिल हैं. इसके तहत 1,000 एलएमटी धान की खरीद की उम्मीद है.

•    उन्होंने कहा कि प्राकृतिक खेती को बढ़ावा मिलेगा. इसके अतिरिक्त, किसानों को हाईटेक बनाने के लिए PPP मॉडल शुरू होगा.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News