एक्सबीआरएल (XBRL) फाइल करनाः एक्सटेंसिबल बिजनेस रिपोर्टिंग लैंग्वेज
केंद्रीय कॉरपोरेट मामले मंत्रालय ने आवास वित्त कंपनियों को एक्सबीआरएल फाइल करने हेतु छूट प्रदान की है. इसी कारण 11 अप्रैल 2016 को प्रदान की फाइलिंग खबरों में रही. इसके लिए मंत्रालय ने कंपनी (दस्तावेजों और एक्सटेंसिबल बिजनेस रिपोर्टिंग लैंग्वेज को जमा करने) नियमों में संशोधन किया है.
बैंकिग, बीमा, बिजली क्षेत्र और गैर– बैंकिंग वित्तीय कंपनियों को इसे भरने से पहले ही छूट दी जा चुकी है.
- एक्सबीआरएल (XBRL) या एक्सटेंसिबल बिजनेस रिपोर्टिंग लैंग्वेज बिजनेस रिपोर्टिंग के लिए आम, इलेक्ट्रॉनिक फॉर्मेट प्रदान करता है.
- यह एक्सएमएल (XML) (Extensible Markup Language), इंटरनेट पर सूचनाओं के प्रसारण के लिए पसंद की जाने वाली सार्वभौमिक भाषा, का डाटा बहुल भाषा है.
- इसे व्यापारों और वित्तीय सूचनाओंक अन्य उपयोगकर्ताओं जैसे विश्लेषकों, निवेशकों और नियामकों के बीच सूचना संचाल के लिए खास तौर पर विकसित किया गया.
- यह रिपोर्ट को नहीं सिर्फ रिपोर्ट करने के तरीके को बदलता है.
- यह एक विश्व– व्यापी मानक है जिसे एक अंतरराष्ट्रीय, गैर– लाभकारी संघ एक्सबीआरएल (XBRL) इंटरनैशनल इंक. (XII)) ने विकसित किया.
- एक्सबीआरएल लैंग्वेज प्रत्येक मानक के लिए इस्तेमाल किए गए विशेष टैग को परिभाषित करने के लिए अलग शब्दकोषों का प्रयोग करता है. इसे टैक्सोनॉमीज (taxonomies) कहते हैं.
- टैक्सोनॉमीज एक्सबीआरएल टैग्स के लिए परिभाषाएं प्रदान करता है जो उस टैग के बारे में जानकारी देते हैं.
- संरचना को सार्थक करने हेतु वे टैग को व्यवस्थित करते हैं.
टैग क्या है–
- मौद्रिक वस्तु, प्रतिशत या टेक्स्ट, को समझने के लिए.
- अगर टैग का मान नकारात्मक है तो उसके गुण क्या हैं.
- अगर यह किसी गणना का हिस्सा है तो अन्य वस्तुओं के साथ उसके संबंध. यह अतिरिक्त जानकारी मेटा– डेटा कहलाती है.
- एक्सबीआरएल के साथ टैग की हुई जानकारी जब प्रसारित होती है, तो टैग्स में मौजूद मेटा– डेटा भी प्रसारित होता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation