केंद्र सरकार ने 9 मार्च 2016 को बीटी कॉटन के बीजों का वर्ष 2016-17 के लिए अधिकतम बिक्री मूल्य तय किया. कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने यह घोषणा की.
नयी अधिसूचना के अनुसार सरकार ने बीजी-1 श्रेणी के बीटी हाइब्रिड (9450 ग्राम बीटी एवं 120 ग्राम रेफ्युजिया) की कीमत 635 रुपये एवं बीटी कॉटन के 450 ग्राम के पैकेट की कीमत पूरे देश में 800 रुपये तय की.
यह अधिसूचना कपास के बीज की कीमत (नियंत्रण) आदेश 2015 के आधार पर आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 की धारा 3 के तहत जारी की गयी.
पृष्ठभूमि
सरकार के इस कदम का फायदा किसानों और घरेलू बीज कंपनियों को होगा. इस निर्णय से अमेरिकी दिग्गज बीज कंपनी मोनसेंटो के लाभ में गिरावट आ सकती है, मोनसेंटो भारत की सबसे बड़ी बीटी कॉटन निर्यात कंपनी है.
इन कम्पनियों ने सुनिश्चित किया है कि वे बीज की सप्लाई में कमी नहीं आने देंगी एवं उन पर मनमाने दाम वसूल करने के गलत आरोप लगाये जा रहे हैं.
इससे पूर्व सरकार ने 7 दिसंबर 2015 को कपास के बीज मूल्य (नियंत्रण) आदेश, 2015 जारी किया ताकि कपास के बीजों का एकसमान मूल्य निर्धारित किया जा सके.
इस आदेश पर एक नौ स्तरीय समिति गठित की गयी जिसने बीजों के अधिकतम मूल्य, आवर्ती रॉयल्टी (विशेषता मूल्य), व्यापार मार्जिन और अन्य करों सहित लाइसेंस फीस के लिए सिफारिश व्यक्त की.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation