उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुंदेलखंड क्षेत्र में पेयजल उपलब्ध कराने हेतु तात्कालिक तौर पर 47 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने इस मद में अतिरिक्त धनराशि उपलब्ध कराने का भी आश्वासन दिया है.
इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि किसी भी स्थिति में बुंदेलखंड की जनता व उसके पशुधन को पेयजल की दिक्कत नहीं होनी चाहिए.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अनुसार बुंदेलखंड के समग्र विकास हेतु बुंदेलखंड में संचालित विभिन्न परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करने हेतु वे इसी माह वहां दौरा करेंगे.
योगी ने वहां सिंचाई और पेयजल परियोजनाओं हेतु उपलब्ध कराई गयी धनराशि का पूरा उपयोग जनहित में समयबद्धता के साथ किये जाने के निर्देश दिए.
बुंदेलखंड के बारे में-
- बुंदेलखंड में कुल तेरह जिले आते हैं जिसमे उत्तर प्रदेश के सात और मध्य प्रदेश के छह जिलों सम्मिलित है.
- उत्तर प्रदेश के हिस्से के सात जिलों - झांसी, ललितपुर, जालौन, हमीरपुर, बांदा, महोबा व कर्बी (चित्रकूट) हैं.
- इन में विधानसभा की कुल 19 सीटें आती हैं.
अन्य फैसले-
2019 अर्धकुंभ की तैयारी-
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2019 में इलाहाबाद में होने वाले अर्धकुंभ की तैयारियों के निर्देश भी दिए.
- उन्होंने गंगा को प्रदूषण मुक्त करने के लिए कानपुर और कन्नौज के चमड़ा उद्योग को चरणवार तरीके शिफ्ट कराने के निर्देश दिए.
- इसके लिए उन्होंने केंद्र सरकार की 'नमामि गंगे' परियोजना का सहयोग लेने के लिए कहा.
- अर्धकुंभ में गंगा स्नान हेतु करीब 12 करोड़ श्रद्धालु इलाहाबाद पहुंचेंगे
- उन्होंने केंद्र सरकार की 'नमामि गंगे' परियोजना का सहयोग लेने के लिए कहा है
पूर्वांचल में बाढ़ बचाव-
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्वांचल समेत प्रदेश के अन्य बाढ़ प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में संभावित बाढ़ के दृष्टिगत कार्य योजना तैयार करने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए.
- संवेदनशील बाढ़ प्रभावित इलाकों में बाढ़ नियंत्रण पर विशेष ध्यान देने की अपेक्षा के साथ योगी ने स्थानीय स्तर पर राजस्व, सिंचाई, पुलिस, स्वास्थ्य, खाद्य एवं रसद, पशुपालन आदि विभागों के बीच बेहतर तालमेल को आवश्यक बताया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation