Russia-Ukraine War: अमेरिका ने रूस-यूक्रेन जंग में बड़ी कार्रवाई का घोषणा किया है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रूस से तेल, गैस और कोयले के आयात पर प्रतिबंध लगा दी है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने रूस से कच्चे तेल, प्राकृतिक गैस तथा कोयला का आयात बैन करने का निर्णय किया है.
अमेरिका ने रूस के यूक्रेन पर आक्रमण (Russia Attack On Ukraine) के बीच उसकी अर्थव्यवस्था पर कड़ा प्रहार करने हेतु ये फैसला किया है. अमेरिका समेत यूरोप के कई देश पहले ही उस पर कड़े आर्थिक बैन लगा चुके हैं. रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध कई दिनों से जारी है. अभी तक इस युद्ध में बड़ी संख्या में लोगों ने जान गंवाई है.
रूस पर प्रतिबंध
यूक्रेन से युद्ध की वजह से 20 लाख से अधिक लोग देश छोड़कर चले गए हैं. कई देशों ने युद्ध की शुरुआत करने को लेकर रूस पर प्रतिबंध लगाए हैं. यूक्रेन पर हमला करने के बाद पश्चिमी देशों की तरफ से लगातार प्रतिबंधों की मार झेल रहे रूस की अर्थव्यवस्था को अमेरिका के इस फैसले से बहुत बड़ा झटका लगने की उम्मीद है.
"We're banning all imports of Russian gas, oil, and energy," announces US President Joe Biden
— ANI (@ANI) March 8, 2022
(File pic) pic.twitter.com/Lfi3tfa9Nf
अर्थव्यवस्था पर असर
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने अमेरिका तथा अन्य पश्चिमी देशों से रूस से आयात को खत्म करने की अपील की थी. अमेरिका ने इस निर्णय का घोषणा करते हुए कहा कि अमेरिका अब रूस से गैस, तेल और एनर्जी नहीं लेगा. उन्होंने कहा कि विभिन्न देशों की तरफ से लगाए गए प्रतिबंधों की वजह से रूस की अर्थव्यवस्था पर असर पड़ा है. इससे उसे और ज्यादा नुकसान होगा.
RePowerEU will diversify our gas supplies, speed up the renewable roll-out, improve energy efficiency and replace gas in heating and power. It can reduce our demand for Russian gas by 2/3 before the end of the year: Ursula von der Leyen, President of European Commission pic.twitter.com/wApUoEyDB1
— ANI (@ANI) March 8, 2022
कच्चे तेल के दामों में तेज उछाल
अमेरिका के रूस से एनर्जी इंपोर्ट पर बैन लगाने की तैयारी के बीच कच्चे तेल के दामों में तेज उछाल आया है. कच्चे तेल की कीमतें पांच प्रतिशत बढ़कर 125 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गईं है. अमेरिका के प्रतिबंध से रूस से एनर्जी इंपोर्ट पर रूस पर प्रभाव न्यूनतम होने की संभावना है.
इसका कारण है कि अमेरिका रूस के तेल निर्यात का एक छोटा हिस्सा आयात करता है तथा उसकी कोई भी प्राकृतिक गैस नहीं खरीदता है. पिछले साल, तेल और पेट्रोलियम उत्पादों के अमेरिकी आयात का लगभग 8 प्रतिशत रूस से आया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation