सेंट लुइस, अमेरिका की अदालत ने 03 मई 2016 को मशहूर मल्टीनेशनल कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन पर 5.5 करोड़ डॉलर, यानि 365 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया. मामला कंपनी के टैल्कम पाउडर से जुड़ा है.
अमेरिका के दक्षिणी डकोटा की 62 साल की महिला ग्लोरिया ने पिटीशन में कहा कि वह 40 साल से हाइजीन के तौर पर अपने प्राइवेट पार्ट्स पर जॉनसन के दो टैल्कम पाउडर- 'बेबी पाउडर' और 'शॉवर टू शॉवर' का इस्तेमाल करती आ रही हैं.
2011 में डॉक्टरों ने उन्हें ओवेरियन कैंसर की बीमारी से ग्रसित होने के बारे में बताया और सर्जरी की सलाह दी. ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों को ओवरी में टैल्कम पाउडर के अंश मिले. जबकि कंपनी इन दोनों पाउडर की मार्केटिंग 'हाइजीन प्रोडक्ट' के तौर पर करती है.
कोर्ट ने महिला के दावे को सही माना और जानसन एंड जॉनसन पर 365 करोड़ रु. का जुर्माना लगाया.
फरवरी में भी लगा था 475 करोड़ का जुर्माना-
अमेरिकी कोर्ट ने जॉनसन एंड जॉनसन पर 72 मिलियन डॉलर का हर्जाना लगाया
• इससे पहले अमेरिका की एक अन्य कोर्ट ने फरवरी में भी कंपनी पर 475 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया था. यह मामला भी ओवेरियन कैंसर का था. इसमें जैकलीन फॉक्स नाम की महिला की मौत हो गई थी.
• जैकलीन 35 साल से टेल्कम पाउडर का इस्तेमाल कर रही थीं. इसके बाद भारत में भी कंपनी के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई.
वैज्ञानिकों की राय-
• वैज्ञानिकों के बीच इस बात को लेकर विवाद है कि कैंसर और टैल्क के बीच कोई सीधा संबंध है.
• शोध के बाद इसमें इथाइल ऑक्सााइड होने की आशंका व्यक्त की गयी.
• ऐसे तत्वक टेलकम पॉवडर को इथाइल ऑक्सासइड से स्टशरलाइज किये जाने पर पैदा हुए और ये तत्वी त्व्चा के लिये हानिकारक होते हैं.
पहले भी कंपनी रही है विवादों में-
• 1982 में अमेरिका में जॉनसन एंड जॉनसन के टायलीनॉल दवा से 7 लोगों की मौत हो गई थी और कंपनी ने 3.1 करोड़ बोतलों को तुरंत वापस लिया था.
• 2008 में कई लोगों ने कंपनी के उत्पादों पर बदबू और मिलावट का आरोप लगाया था. 2 साल बाद कंपनी ने करीब तीन करोड़ यूनिट प्रोडक्स वापस लिए.
• 2010 में कंपनी के वाशिंगटन प्लांट को बंद करना पड़ा.
• 2011 में मिर्गी की दवा टोपामैक्स की 57000 बोतलें वापस ली क्योंकि दवा में बदबू थी.
• 2011 में ही 5 लॉट इंसुलिन पंप के कार्टिजेज मिलावट की आशंका के कारण वापस हुए.
• 2012 में बेबी लोशन की 2000 ट्यूब ज्यादा बैक्टरिया के कारण वापस हुए.
• 2013 सायकोटिक दवा की गलत प्रचार में 220 करोड़ डॉलर का जुमार्ना लगा और इसके लिए डॉक्टरों ने रिश्वत भी ली थी.
• जॉनसन एंड जॉनसन के उत्पा दों में कार्सिनोजेनिक तत्वल पाये जाने के कारण 2007 में महाराष्ट्रा फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रे शन (एफडीए) ने मुंबई में मुलुंड स्थित कंपनी के प्लां ट का लाइसेंस निलंबित कर दिया
Comments
All Comments (0)
Join the conversation