बायोकॉन मायलन की कैंसर रोधी दवा को अमेरिकी एजेंसी की मंजूरी मिली

Dec 4, 2017, 17:49 IST

ओगिवरी ब्रांड के नाम वाली यह दवा ब्रेस्ट कैंसर के इलाज में इस्तेमाल होने वाली स्विस दवा कंपनी रोश की दवा का एक रूप है.

USFDA approves cancer treatment Biocon Mylan
USFDA approves cancer treatment Biocon Mylan

अमेरिकी दवा कंपनी मायलन और बेंगलुरु की कंपनी बायोकॉन की साझेदारी के तहत निर्मित कैंसर रोधी दवा को लेकर गतिरोध समाप्ति की ओर है. अमेरिकी फ़ूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) ने 01 दिसंबर 2017 को बायोसिमिलर दवा ट्रैस्टिजमाब को मार्केटिंग मंजूरी प्रदान की.

ओगिवरी ब्रांड के नाम वाली यह दवा ब्रेस्ट कैंसर के इलाज में इस्तेमाल होने वाली स्विस दवा कंपनी रोश की दवा का एक रूप है. बायोसिमिलर दवाएं बहुत ही जटिल बायोलॉजिकल दवाओं की कॉपी होती हैं. बायोसिमिलर दवाओं का असर मूल दवा जैसा ही होता है. विश्व भर में प्रत्येक वर्ष 3.16 अरब डॉलर की सेल्स वाली ट्रैस्टिजमाब की बिक्री 2020 तक 10 अरब डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है.

CA eBook

भारत में इसका असर

अमेरिकी एफडीए के इस निर्णय से भारत में ब्रेस्ट कैंसर की इस दवा की कीमत में कमी आएगी तथा यह लोगों की पहुंच तक बन सकेगी. जहां लोगों को कैंसर इलाज में भारी पैसे खर्च करने पड़ते हैं वहीँ यह दवा खर्च में कमी के लिए विकल्प प्रदान करेगी.

एफडीए कमिश्नर स्कॉट गॉटलिब ने कहा, 'एफडीए बड़ी संख्या में बायोसिमिलर दवाओं को मंजूरी दे रहा है जिससे कॉम्पिटिशन को बढ़ावा मिले और हेल्थकेयर की लागत में कमी आए. हम हमारे लिए बड़ी बात है क्योंकि कैंसर जैसी बिमारियों की दवा बहुत महंगी पड़ती हैं.'

दवाओं के क्षेत्र के विशेषज्ञों के अनुसार भारतीय बाज़ार ने कंपनी की दवा को मंजूरी मिलने का अनुमान महीनों पहले लगा लिया था. उन्होंने कहा कि अब कंपनी के शेयरों में तेज उछाल आ सकता है. बायोकॉन की एमडी किरण मजूमदार शॉ ने कहा, 'हमारे बायोसिमिलर ट्रैस्टिजमाब को मिला अमेरिकी एफडीए का अप्रूवल असल में हमारे लिए सबसे बड़ा पल है, जिसने हमें ग्लोबल बायोसिमिलर प्लेयर्स की कतार में ला खड़ा किया है. इससे कैंसर के सस्ते इलाज वाले बायोलॉजिक के डिवेलपमेंट पर फोकस करने की हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत बनाता है. यह ऐसी एडवांस्ड थेरेपी डिवेलप करने की हमारी यात्रा का अहम मील का पत्थर है जो दुनिया के करोड़ों अरबों मरीजों को फायदा दिला सकती है.'

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News