Jhansi station new name: उत्तर प्रदेश (यूपी) सरकार ने एक और रेलवे स्टेशन का नाम बदल दिया है. अब झांसी रेलवे स्टेशन का नाम वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन रख दिया गया है. उत्तर प्रदेश सरकार के नाम परिवर्तित करने के प्रस्ताव को केंद्र सरकार द्वारा मंजूरी मिलने के बाद शासनादेश जारी कर दिया गया है.
गृह मंत्रालय के प्रस्ताव पर 29 दिसंबर 2021 को प्रदेश सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है. प्रदेश शासन के प्रमुख सचिव नितिन रमेश गोकर्ण ने जारी अधिसूचना में बताया कि अब झांसी रेलवे स्टेशन का नया नाम वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन होगा. आपको बता दें कि तीन महीने पहले गृह मंत्रालय को ये प्रस्ताव दिया गया था कि झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदला जाए.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ट्वीट
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा कि उत्तर प्रदेश का 'झाँसी रेलवे स्टेशन' अब 'वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन' के नाम से जाना जाएगा.
उत्तर प्रदेश का 'झाँसी रेलवे स्टेशन' अब 'वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन' के नाम से जाना जाएगा।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 29, 2021
यूपी सरकार ने झांसी रेलवे स्टेशन का नाम क्यों बदला है?
झांसी रेलवे स्टेशन के लिए एक नए नाम की घोषणा के पीछे उत्तर प्रदेश द्वारा क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए निर्णय लिया गया है और राज्य सरकार के अनुसार, इससे राज्य के बुंदेलखंड क्षेत्र को भी लाभ होने की संभावना है.
झांसी रेलवे स्टेशन का नया नाम रानी लक्ष्मीबाई होने से जनता को उस योद्धा के बारे में और जानने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा जिन्होंने भारत की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
कोड भी अब बदल जाएगा
रेलवे स्टेशन का कोड भी अब बदल दिया जाएगा. सरकार की तरफ ये तर्क दिया जा रहा है कि स्टेशन का नाम बदलने से भी क्षेत्र में पर्यटन की संभावनाएं बढ़ सकती हैं. बुंदेलखंड इलाके में भी इसका लाभ देखने को मिल सकता है.
इन स्टेशन का भी नाम बदला था
हालांकि, राज्य सरकार ने कई मौकों पर ये स्पष्ट किया है कि जरूरत के हिसाब से नाम बदले जाएंगे. इससे पहले योगी सरकार ने तीन प्रमुख स्टेशन इलाहाबाद को प्रयागराज, मुगलसराय को दीनदयाल उपाध्याय नगर और फैजाबाद को अयोध्या रेलवे स्टेशन का नाम दे चुकी है. चुनावी मौसम में सरकार का ये फैसला काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
इस स्टेशन की स्थापना
केंद्र सरकार की तरफ से इस प्रस्ताव को स्वीकार करने के बाद, झांसी रेलवे स्टेशन नाम बदले वाली सूची में सबसे नया हो गया है. झांसी रेलवे स्टेशन 2022 में 133 साल का हो जाएगा. इस स्टेशन की स्थापना 1889 में हुआ था.
प्रधानमंत्री मोदी भी झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर 19 नवंबर को झांसी आए थे. बता दें कि इससे पहले मध्यप्रदेश में भी भाजपा सरकार ने भोपाल के वर्ल्डक्लास स्टेशन हबीबगंज का नाम बदलकर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन किया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation