वैरायटी द्वारा वैश्विक मनोरंजन जगत को प्रभावित करने वाले शीर्ष 500 लोगों की सूची जारी

Jul 23, 2018, 09:29 IST

वैरायटी 500 दो हजार अरब डॉलर के वैश्विक मनोरंजन जगत के 500 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची है. इनमें उन लोगों को शामिल किया जाता है जिन्होंने मनोरंजन जगत को प्रभावित किया है.

Variety magazine releases list of 500 most influential business leaders
Variety magazine releases list of 500 most influential business leaders

वैरायटी पत्रिका द्वारा मनोरंजन जगत के 500 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची जारी की गई है. इस सूची में विभिन्न भारतीय हस्तियों को भी स्थान मिला है. वैरायटी की यह सूची उन लोगों की है जिन्होंने 2 ट्रिलियन डॉलर की ग्लोबल एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपना योगदान दिया है.

वैरायटी 500 दो हजार अरब डॉलर के वैश्विक मनोरंजन जगत के 500 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची है. इनमें उन लोगों को शामिल किया जाता है जिन्होंने मनोरंजन जगत को प्रभावित किया है.

भारतीय संदर्भ में सूची

•    वैरायटी पत्रिका के वैश्विक मनोरंजन जगत को प्रभावित करने वाले शीर्ष 500 लोगों की सूची में अरबपति अंबानी बंधु मुकेश और अनिल एवं सलमान खान और प्रियंका चोपड़ा जैसे बॉलीवुड सुपरस्टार शामिल हैं.

•    इस सूची में निर्माता- निर्देशक करण जौहर, स्टार इंडिया के सीईओ उदय शंकर, एस्सेल समूह के अध्यक्ष सुभाष चंद्रा, यशराज फिल्म्स के आदित्य चोपड़ा, बालाजी बालाजी टेलीफिल्म्स की एकता कपूर , जी एंटरटेनमेंट के सीईओ पुनीत गोयनका और द फिल्म एंड टेलीविजन प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया लिमिटेड के सिद्धार्थ कपूर जैसे शख्सियतों के नाम शामिल हैं.

•    सलमान के अलावा प्रियंका चोपड़ा के बारे में वेबसाइट पर उनके बॉलीवुड से हॉलीवुड सफर के बारे में भी बताया है. उनके मिस वर्ल्ड बनने का जिक्र किया गया है और यूएस के टेलीविजन शो क्वांटिको के बारे में भी बताया गया है.

वैश्विक संदर्भ में सूची

•    इस सूची में शीर्ष पर वॉल्ट डिज्नी कंपनी के सीईओ एवं चेयरमैन रॉबर्ट ईगर हैं. रॉबर्ट द्वारा 2012 में 'स्टार वार्स' के मालिक लुकासफिल्म के लिए 4.05 बिलियन डॉलर,  2009 में मार्वल के लिए  4 बिलियन डॉलर और 2006 में पिक्सार एनीमेशन के लिए 7.4 डॉलर के लिए बड़े टिकट अधिग्रहण का जोखिम लिया गया. इतना होने के बावजूद मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड के कारण रॉबर्ट इगर टॉप पर हैं.

•    वांडा मीडिया ग्रुप के चेयरमैन जैनलिन वैंग, अभिनेता प्रोड्यूसर ब्रेडले कूपर, सोनी कारपोरेशन के चेयरमैन काज़ हिराई, लेखक जे के रॉलिंग, नेटफ्लिक्स के चीफ कंटेंट ऑफिसर टेड सरंडोस, पॉप स्टार बेयोंस, लेखक एवं निर्देशक पैटी जेन्किन्स तथा यूट्यूब के सीईओ सुसेन जोसिक्की भी इस सूची में प्रमुख रूप से शामिल हैं.

वैरायटी पत्रिका

•    वैरायटी एक अमेरिकी एंटरटेनमेंट ट्रेड मैगज़ीन है जो कि पेंसके मीडिया कारपोरेशन द्वारा संचालित है.

•    इसकी स्थापना सीमे सिल्वरमैन द्वारा 1905 में न्यूयॉर्क में साप्ताहिक समाचार-पत्र के रूप में हुई थी.

•    वर्ष 1933 में लॉस एंजेलिस में इसे दैनिक समाचार के रूप आरंभ किया गया.

•    इसकी वेबसाइट पर प्रतिदिन विश्व भर में मनोरंजन जगत में होने वाली घटनाओं के बारे में जानकारी दी जाती है.

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News