गुजरात सरकार ने 04 सितंबर, 2021 को यह घोषणा की है कि, वह दिसंबर, 2022 तक गैर-आवसीय गुजरातियों के साथ मिलकर 1,000 करोड़ रुपये की लागत की जन कल्याण योजनायें शुरु करने की योजना बना रही है. यह परियोजनायें राज्य सरकार की ‘वतन प्रेम योजना’ के तहत शुरु की जायेंगी.
गुजरात के मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक ट्वीट के माध्यम से यह सूचना दी है कि, इस वतन प्रेम योजना के संचालन मंडल की पहली बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री विजय रुपानी ने की और इस बैठक में उन्होंने दिसंबर, 2022 तक 60:40 के अनुपात पर गैर-आवसीय गुजरातियों के साथ मिलकर गुजरात्त सरकार के द्वारा 1,000 करोड़ रुपये की लागत की विभिन्न जन कल्याण योजनायें शुरु करने का इरादा व्यक्त किया है.
गुजरात सरकार की वतन प्रेम योजना: इसके तहत शामिल कार्य
• एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, इस योजना के तहत, भारत और विदेशों में कहीं भी रहने वाले गुजराती 60% का मौद्रिक/ धनराशि का योगदान देकर परियोजनाओं, गांवों और अपनी पसंद की एजेंसियों को लेने में सक्षम होंगे, जबकि राज्य सरकार शेष 40% धनराशि का योगदान देगी.
• वतन प्रेम योजना के तहत, दानकर्ता इस योजना के एक हिस्से के रूप में स्मार्ट क्लास/ क्लासरूम, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक हॉल, मिड-डे मील रूम, आंगनवाड़ी, पुस्तकालय, स्टोर रूम, व्यायामशाला, जल पुनर्चक्रण प्रणाली, CCTV कैमरा निगरानी प्रणाली, झील सौंदर्यीकरण, सीवेज उपचार संयंत्र, पानी की टंकियां, सौर स्ट्रीट लाइट, बस स्टैंड, ट्यूबवेल के निर्माण में अपना योगदान कर सकेंगे.
• मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने यह भी कहा है कि, उक्त योजना के तहत ग्रामीण सरकारी स्कूलों में कक्षाओं के निर्माण को प्राथमिकता दी जाएगी.
वतन प्रेम योजना: इसकी प्रमुख विशेषताएं
गुजरात के मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में उक्त योजना की मुख्य विशेषताओं पर एक प्रेजेंटेशन प्रस्तुत की गई जिसमें निम्नलिखित पहलू शामिल थे:
- उक्त योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए एक परियोजना प्रबंधन इकाई की स्थापना की जाएगी.
- इस योजना के भुगतान की व्यवस्था पृथक बैंक खाते से की जायेगी.
- वतन प्रेम योजना के लिए एक पोर्टल भी तैयार किया जाएगा जिससे दानदाता आसानी से ऑनलाइन योगदान कर सकेंगे.
- योजना के संबंध में विभिन्न प्रश्नों के निवारण के साथ-साथ, सभी जरुरी सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए एक 24x7 कॉल सेंटर भी स्थापित किया जाएगा.
वतन प्रेम योजना का संचालन मंडल
वतन प्रेम योजना के संचालन मंडल की अध्यक्षता गुजरात के मुख्यमंत्री करेंगे और इस मंडल में अन्य सदस्यों के तौर पर राज्य के नौकरशाह, मंत्री, अनिवासी गुजराती फाउंडेशन के अध्यक्ष और प्रतिष्ठित व्यक्तियों को आमंत्रित किया गया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation