वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने वेनेजुएला में 100 बोलिवर के नोट को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया. माफियाओं पर अंकुश लगाने हेतु वेनेजुएला 100 बोलिवर के नोट को बंद किया गया है. वेनेजुएला में 100 बोलिवर का नोट सबसे बड़े करेंसी है.
राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने 12 दिसंबर 2016 को टीवी शो कॉन्टैक्ट विद मादुरो के दौरान यह घोषणा की. वेनेजुएला सरकार ने 72 घंटों के भीतर देश के सबसे ऊंचे मूल्य के बैंक नोट को सिक्कों से बदलने की घोषणा की.
राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के अनुसार यह फैसला उन माफियाओं को नाकाम करने के लिए लिया गया है, जिन पर पैसों की जमाखोरी के आरोप लगते रहे हैं.
वेनेजुएला नोट बंदी के मुख्य तथ्य-
- वेनेजुएला फिलहाल बड़े आर्थिक संकट और विश्व के सबसे अधिक महंगाई की मार झेलने वाले मुल्कों में से एक है.
- इस महंगाई का कारण मादुरो के अनुसार अमेरिका है.
- वेनेजुएला सरकार ने तैयारी नए नोट और सिक्के जारी किए जाने की की है.
- जिनका मूल्य इस समय मौजूद सबसे बड़ी राशि के नोट लगभग 200 गुना ज्यादा होगा.
- वेनेजुएला के 100 बोलिवर की कीमत इस समय एक डॉलर के तीन सेंट्स से कुछ ही कम है.
- वेनेजुएला के 100 बोलिवर की करेंसी नोट से बमुश्किल एक करेंसी नोट खरीदी जा सकती है.
- वेनेजुएला में हैमबर्गर खरीदने हेतु उसे 100 बोलिवर के कम से कम 50 नोट अपने साथ रखने होंगे.
- मादुरो की संवैधानिक शक्तियों के अनुसार आपात आर्थिक आदेश के माध्यम से उन्होंने अगले 72 घंटे में 100 बोलिवर के नोट को बंद करने का फैसला किया.
- आंकड़ों के अनुसार अंतरराष्ट्रीय माफियाओं ने 100 बोलिवर के अरबों नोट छिपा कर रखे हैं.
- मादुरो ने हवाई, समंदर और सड़क के सभी रास्तों को बंद करने का आदेश दिया है. ताकि 100 बोलिवर के नोट कोई बाहर से न ला पाए और न ही लौटा सकें.
- इस महीने की शुरुआत में वेनेजुएला के सेंट्रल बैंक ने 15 दिसंबर से 500 और 20,000 बोलिवर के नए नोट जारी करने की घोषणा की थी.
- अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के अनुसार वेनेजुएला में अगले साल 2000 फीसदी की दर से कीमतें बढ़ सकती हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation