एनडीए प्रत्याशी वेंकैया नायडू 05 अगस्त 2017 को देश के 13वें उप-राष्ट्रपति चयनित किये गये. एनडीए के अतिरिक्त उन्हें विपक्षी दलों का भी समर्थन प्राप्त हुआ.
वेंकैया नायडू के विपक्ष में पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल और महात्मा गांधी के पोते गोपालकृष्ण गांधी चुनाव में खड़े थे. वेंकैया नायडू 11 अगस्त को उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे.
मुख्य बिंदु
• उपराष्ट्रपति पद के लिए 98.21 प्रतिशत मतदान हुआ. उपराष्ट्रपति पद के लिए कुल 785 वोटों में से 771 सांसदों ने मतदान किया.
• वेंकैया नायडू को 771 में से 516 वोट प्राप्त हुए और गोपालकृष्ण गांधी को 244 वोट हासिल हुए जबकि 11 वोट अवैध घोषित हुए.
• वर्तमान उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी इस पद पर दो कार्यकाल तक रहे. उनका यह कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त हो रहा है.
• राष्ट्रपति चुनाव में बीजू जनता दल और जनता दल यूनाइटेड ने एनडीएम उम्मीदवार रामनाथ कोविंद का समर्थन किया था, लेकिन उपराष्ट्रपति चुनाव में इन दोनों दलों ने विपक्ष के उम्मीदवार गोपालकृष्ण गांधी का समर्थन किया.
उपराष्ट्रपति चुनाव प्रक्रिया
भारत में उपराष्ट्रपति का चुनाव निर्वाचक मंडल द्वारा किया जाता है. उपराष्ट्रपति भारतीय संसद के ऊपरी सदन राज्यसभा का पदेन सभापति भी होता है. संसद के दोनों सदनों के सभी सदस्य (निर्वाचित और मनोनीत) एकल संक्रमणीय मत पद्धति द्वारा आनुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली के आधार पर मतदान के माध्यम से चुनाव करते हैं. यह गोपनीय मत होता है. राष्ट्रपति चुनाव के विपरीत राज्य विधानमंडल के सदस्य इसमें भाग नहीं लेते हैं. उपराष्ट्रपति के चुनाव में लोकसभा और राज्यसभा के सांसद वोट करते हैं. दोनों सदनों में सदस्यों की संख्या 790 है, लेकिन लोकसभा में दो सीटें और राज्यसभा में एक सीट खाली है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation