विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में कप्तान के तौर पर सबसे तेज़ पांच हजार रन बनाने वाले क्रिकेटर बन गए हैं. उन्होंने यह उपलब्धि बांग्लादेश के विरुद्ध 22 नवंबर 2019 को कोलकाता में शुरू हुए भारत के पहले डे-नाइट टेस्ट में हासिल की. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 32 रन बनाते ही यह उपलब्धि हासिल की.
विराट कोहली भारत के पहले एतिहासिक डे-नाइट टेस्ट क्रिकेट मैच में कप्तानी करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने. भारत और बांग्लादेश के बीच कोलकाता के ईडन गार्डंस स्टेडियम में पहला ऐतिहासिक डे-नाइट टेस्ट मैच खेला गया.
रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ा
बतौर कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट में अपने 5000 रन अपनी 86वीं पारी में पूरी कर ली. विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग को भी पीछे छोड़ दिया जिन्होंने ये कमाल बतौर कप्तान अपनी 97वीं पारी में की थी. वहीं, क्लाइव लॉयड ने कप्तान के तौर पर टेस्ट में अपने 5000 रन अपनी 106वीं पारी में पूरी की थी.
पहले एशियाई खिलाड़ी बने विराट कोहली
विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में कप्तान के रूप में 5000 रन पूरे करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गये है. वहीं, विराट कोहली ये कमाल करने वाले पहले एशियाई खिलाड़ी भी बन गए. विराट कोहली टेस्ट कप्तान के तौर पर 5000 रन पूरे करने वाले विश्व के छठे खिलाड़ी बने. विराट कोहली से पहले ये उपलब्धि टेस्ट कप्तान के रूप में ऑस्ट्रेलिया के एलन बोर्डर, रिकी पोंटिंग, वेस्टइंडीज के क्लाइव लायड, दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ तथा न्यूजीलैंड के स्टीफन फ्लेमिंग हासिल कर चुके हैं.
कप्तान के तौर पर 5000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी का नाम
कप्तान | मैच | रन |
ग्रीम स्मिथ, दक्षिण अफ्रीका | 109 मैच | 8659 रन |
एलन बोर्डर, ऑस्ट्रेलिया | 93 मैच | 6623 रन |
रिकी पोंटिंग, ऑस्ट्रेलिया | 77 मैच | 6542 रन |
क्लाइव लायड, वेस्टइंडीज | 74 मैच | 5233 रन |
स्टीफन फ्लेमिंग, न्यूजीलैंड | 80 मैच | 5156 रन |
विराट कोहली, भारत | 53 मैच | 5000+ रन |
बतौर कप्तान विराट का यह 20वीं सेंचुरी होगी तथा फिलहाल रिकी पॉन्टिंग और विराट कोहली 19 शतकों के साथ बराबरी पर हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation