विराट कोहली एक वर्ष में तीन बार डबल सेंचुरी बनाने वाले पांचवें क्रिकेटर बने

Dec 12, 2016, 15:54 IST

विराट कोहली ने तीसरा दोहरा शतक भी पूरा किया उन्होंने यह तीनों दोहरे शतक इसी वर्ष बनाए हैं. जयंत यादव द्वारा 104 रन बनाए जाने के साथ ही भारत की तरफ से पहली बार आठवें विकेट के लिए 241 रनों की साझेदारी की गयी.

Kohli third test centuryविराट कोहली 11 दिसंबर 2016 को एक वर्ष में तीन बार दोहरा शतक बनाने वाले पांचवें क्रिकेटर बने. विराट कोहली के बेहतरीन दोहरे शतक और जयंत यादव के साथ उनकी रिकॉर्ड 241 रनों की साझेदारी की बदौलत भारत ने इंग्लैंड की पहली पारी के जवाब में 631 रनों का विशाला स्कोर खड़ा किया.

विराट कोहली ने 235 रन बनाये लेकिन उन्होंने किसी भी भारतीय कप्तान द्वारा बनाये गए सबसे अधिक स्कोर के रिकॉर्ड को पार कर लिया. इससे पूर्व यह रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धोनी के नाम दर्ज था. भारत की पहली पारी 631 रनों पर समाप्त हुई.

विराट कोहली ने तीसरा दोहरा शतक भी पूरा किया उन्होंने यह तीनों दोहरे शतक इसी वर्ष बनाए हैं. जयंत यादव द्वारा 104 रन बनाए जाने के साथ ही भारत की तरफ से पहली बार आठवें विकेट के लिए 241 रनों की साझेदारी की गयी.

विराट कोहली पहले कप्तान हैं जिन्होंने दूसरे देश में जाकर दोहरा शतक बनाया.

उनका पहला दोहरा शतक वेस्टइंडीज़ के खिलाफ था जबकि दूसरा शतक न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ इंदौर में खेले गये मैच में बनाया गया. वे एक वर्ष में तीन दोहरे शतक बनाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर हैं. विराट कोहली का क्रिकेट के सभी खेलों में औसत:

टेस्ट: 50.53

ओडीआई: 53.93

ट्वेंटी-20: 57.13

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News