आईपीएल 2023 के एक मुकाबले में भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने शतक जड़ दिया.आईपीएल इतिहास में यह उनकी छठी सेंचुरी थी.
सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ खेले गए एक मैच में विराट ने केवल 63 गेंदों में 100 रनों की शानदार पारी खेली. 2019 के बाद आईपीएल में विराट का यह पहला शतक है.
4️⃣ to start off his innings 😮💨
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) May 19, 2023
6️⃣ to get to his 6th IPL century 🔥
Virat came in and instantly made his intentions clear. The King, the GOAT and now, one half of ‘𝐓𝐡𝐞 𝐈𝐧𝐤 𝐁𝐨𝐲𝐬’ 😬
#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2023 #SRHvRCB pic.twitter.com/RFDZapvwe9
विराट ने गेल के रिकॉर्ड की बराबरी की:
आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक शतकों की बात करें तो विराट ने क्रिस गेल के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. क्रिस गेल ने आईपीएल इतिहास में 6 शतक लगाये है. विराट ने इस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. इन दोनों खिलाड़ियों के बाद जोस बटलर के नाम 5 आईपीएल शतक दर्ज है.
पहली बार किसी IPL मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने जड़ा शतक:
आईपीएल-2023 में RCB के विराट कोहली ने एसआरएच के खिलाफ शतकीय पारी खेली. इसी मैच में एसआरएच के विकेटकीपर-बल्लेबाज़ हेनरिक क्लासेन ने भी 51-गेंदों पर 104-रन बनाए. आईपीएल इतिहास में यह पहली बार है जब किसी एक मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने शतक जड़ा है.
रन-चेज़ में सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप:
रन | खिलाड़ी (जोड़ी) | बनाम | वर्ष |
184* | गौतम गंभीर, क्रिस लिन (KKR) | गुजरात लायंस | 2017 |
181* | विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल (RCB) | राजस्थान रॉयल्स | 2021 |
181* | शेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसिस (CSK) | पंजाब किंग्स | 2021 |
172 | विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (RCB) | सनराइज़र्स हैदराबाद | 2023 |
होम ग्राउंड से बाहर बेंगलुरु की टीम ने बनाया यह रिकॉर्ड:
आईपीएल-2023 में बेंगलुरु की टीम ने एसआरएच को 8-विकेट से हरा दिया. आईपीएल इतिहास में बेंगलुरु के बाहर अपना सबसे बड़ा सफल रन चेज़ दर्ज किया. हैदराबाद ने RCB के खिलाफ 187-रन का लक्ष्य रखा था, जिसे RCB की टीम ने 4 गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया.
क्लासेन ने जड़ा अपना पहला IPL शतक:
सनराइज़र्स हैदराबाद के विकेटकीपर-बल्लेबाज़ हेनरिक क्लासेन ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने करियर का पहला शतक जड़ा. अपनी पारी के दौरान 51 गेंदों पर 104 रनों की पारी खेली जिसमें उन्होंने 6 छक्के और 8 चौके लगाये.
टॉप 4 में पहुंची बेंगलुरु की टीम:
इस जीत के साथ बेंगलुरु की टीम पॉइंट टेबल 2023 में टॉप 4 में पहुंच गयी है. बेंगलुरु की टीम अब चौथे स्थान पर पहुंच गयी है. बेंगलुरु की टीम के अब 13 मैचों में 7 जीत के साथ 14 अंक हो गए है. साथ ही टीम अब भी प्ले ऑफ की रेस में बनी हुई है.
कोहली ने जड़ा 103 मीटर लंबा छक्का:
अपनी शतकीय पारी के दौरान, विराट ने सनराइज़र्स हैदराबाद के पेसर नीतीश रेड्डी की गेंद पर 103 मीटर लंबा छक्का जड़ा, उनके इस शॉट को देखकर दूसरे छोर पर खड़े फाफ डुप्लेसी हैरानी जताते हुए रिएक्शन दिया. उनका यह रिएक्शन सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया था.
प्लेयर ऑफ़ द मैच बने कोहली:
सनराइज़र्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाये. जिसमें हेनरिक क्लासेन के 104 रन की शतकीय पारी भी शामिल थी. जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी बेंगलुरु की टीम ने विराट के शानदार शतक के दम पर लक्ष्य हासिल कर लिया.
पहले विकेट के लिए विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस ने 172 रनों की साझेदारी की. विराट कोहली को प्लेयर ऑफ़ द मैच घोषित किया गया.
The internet was on fire last night and looks like it will be this way for a little while longer 😮💨
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) May 19, 2023
What an innings, what a player! 🤌#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2023 #SRHvRCB #ViratKohli pic.twitter.com/eWBveUY1dK
इसे भी पढ़ें:
Kiren Rijiju के कानून मंत्री पद से हटने के बाद Twitter पर कैसा रहा लोगों का रिएक्शन?
साइकिल से संसद जाने वाले अर्जुन राम मेघवाल बने नए कानून मंत्री, किरण रिजिजू को मिला यह मंत्रालय
Comments
All Comments (0)
Join the conversation