जागरणजोश.कॉम अपने पाठकों की सुविधा हेतु साप्ताहिक करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है.
• टोक्यो ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने भारत को 121 साल में पहली बार एथलेटिक्स में जो पदक दिलाया- स्वर्ण पदक
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार का नाम बदलकर यह रखने की घोषणा की है- मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार
• ऑस्ट्रेलिया के जिस गेंदबाज ने अपने डेब्यू मैच में हैट्रिक लेने वाला दुनिया का पहला गेंदबाज बन गया है- नाथन एलिस
• राष्ट्रीय हथकरघा दिवस (National Handloom Day) जिस दिन मनाया जाता है-07 अगस्त
• गो फर्स्ट (GO FIRST) एयरलाइन कंपनी ने ओलम्पिक में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को जितने साल तक फ्री हवाई सफर देने की घोषणा की है- पांच साल
• केंद्र सरकार ने कैबिनेट सचिव राजीव गौबा के कार्यकाल को जितने दिनों के लिए बढ़ा दिया है- एक साल
• जिस राज्य सरकार ने हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया को राज्य के “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान” का ब्रांड एम्बेस्डर नियुक्त किया है- उत्तराखंड
• विश्व आदिवासी दिवस (World Tribal Day) जिस दिन मनाया जाता है-9 अगस्त
• महाराष्ट्र सरकार ने भारत के जिस पूर्व प्रधानमंत्री के नाम पर एक पुरस्कार शुरू करने का फैसला किया है- राजीव गांधी
• भारत और जिस देश ने ‘अल-मोहद अल-हिंदी 2021’ नामक अपना पहला नौसैनिक अभ्यास आयोजित किया- सऊदी अरब
• जिस राज्य के राज्यपाल ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) बी डी मिश्रा को मिजोरम का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है- अरुणाचल प्रदेश
• हाल ही में भारत और जिस देश ने मौसम पूर्वानुमान में सुधार के लिए मानसून डेटा विश्लेषण और सहयोग पर एक समझौते पर हस्ताक्षर किए- अमेरिका
• हाल ही में बांग्लादेश के जिस ऑलराउंडर को आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड दिया गया है- शाकिब अल हसन
• ब्रिटिश कंपनी होउसेफ्रेश द्वारा तैयार की गयी रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2020 में दुनियाभर में सबसे प्रदूषित देश जो था- बांग्लादेश
• भारतीय टायर उद्योग की प्रमुख और ट्रक बस रेडियल सेगमेंट में मार्केट लीडर जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने जिसको अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है- नारायण कार्तिकेयन
• अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस (International Youth Day) जिस दिन मनाया जाता है-12 अगस्त
• एयर इंडिया की जिस पायलट को संयुक्त राष्ट्र में महिला प्रवक्ता के रूप में नियुक्त किया गया है- कैप्टन जोया अग्रवाल
• केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने जिस राज्य में 1,000 करोड़ रुपये की सड़क और राजमार्ग परियोजनाओं की घोषणा की है- उत्तराखंड
• हाल ही में जिस देश ने 290 किलोमीटर रेंज की सतह से सतह पर मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल ‘गजनवी’ का परीक्षण किया- पाकिस्तान
• गुजरात सरकार ने अपने राज्य के मौजूदा प्रोजेक्ट लायन के लिए केंद्र सरकार की ओर से जितने करोड़ रुपये की सहायता मांगी है-2,000 करोड़
• केंद्रीय कैबिनेट ने गृह सचिव अजय भल्ला को जितने वर्ष का सेवा विस्तार दिया है- एक वर्ष
• इंग्लैंड का जो बॉलर टेस्ट क्रिकेट में 35 हजार गेंद फेकने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज एवं ओवरऑल 4 चौथे बॉलर बन गए हैं- जेम्स एंडरसन
• विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day) जिस दिन मनाया जाता है-12 अगस्त
• मध्य प्रदेश के जिस शहर को भारत का पहला वाटर प्लस शहर घोषित किया गया है- इंदौर
• वह ऐप जो विश्वभर में सबसे ज्यादा बार डाउनलोड किये जाने वाला ऐप बन गया है- टिकटॉक
• भारतीय एथलेटिक महासंघ की समीति के अनुसार देश में हर साल जिस तारीख को जेवलिन थ्रो डे मनाया जाएगा-7 अगस्त
• हाल ही में जिस खिलाड़ी ने अनिल कुंबले के 619 टेस्ट विकेटों की संख्या को पीछे छोड़ते हुए टेस्ट क्रिकेट में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए- जेम्स एंडरसन
• लंदन में राष्ट्रमंडल सचिवालय द्वारा जारी 181 देशों में वैश्विक युवा विकास सूचकांक में भारत जितने स्थान पर है-122वें
• यस बैंक ने जिसे अपना नया मुख्य सूचना अधिकारी (सीआईओ) नियुक्त किया है- महेश राममूर्ति
• भारतीय वायुसेना ने जिस जगह दुनिया का सबसे ऊँचा मोबाइल एयर ट्रैफिक कंट्रोल टॉवर का निर्माण किया है- लद्दाख
• जिस दिग्गज फुटबॉलर ने फ्रांसीसी क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (PSG) के साथ दो साल का कॉन्ट्रेक्ट साइन कर लिया है- लियोनेल मेसी
• भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) ने टोक्यो ओलंपिक के दौरान अनुशासनहीनता के चलते जिस महिला पहलवान को सस्पेंड कर दिया है- विनेश फोगाट
• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने शैक्षणिक संस्थानों को वर्ष 2021-22 से नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लागू करने का आदेश जारी किया है- कर्नाटक
• हाल ही में जिस देश ने अपने सभी समुद्री राष्ट्रीय उद्यानों से मूंगे (coral) को नुकसान पहुंचाने वाले रसायनों से युक्त सनस्क्रीन पर प्रतिबंध लगा दिया है- थाईलैंड
• केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया के अनुसार भारत में क्षय रोग (टीबी) के जितने प्रतिशत मामले 15-45 आयु वर्ग के हैं-65 प्रतिशत
• हाल ही में जिस देश में एंथ्रेक्स निमोनिया (Anthrax Pneumonia) से एक मरीज के पीड़ित होने का पता चला है- चीन
• भारत के जिस पूर्व हॉकी खिलाड़ी का 75 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है- गोपाल भेंगरा
• विश्व शेर दिवस (World Lion Day) जिस दिन मनाया जाता है-10 अगस्त
• वह राज्य सरकार जिसने 'काकोरी कांड' का नाम बदलकर 'काकोरी ट्रेन एक्शन' कर दिया है- उत्तर प्रदेश
• ऑस्ट्रेलिया के जिस पूर्व गेंदबाज को अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का नया बॉलिंग कोच नियुक्त किया गया है- शॉन टैट
Comments
All Comments (0)
Join the conversation