जागरण जोश.कॉम अपने पाठकों के लिए साप्ताहिक करेंट अफेयर्स प्रश्न उपलब्ध करा रहा है. इसमें पूरे सप्ताह के करेंट अफेयर्स से संबंधित परीक्षोपयोगी प्रश्नों का संकलन है.
1. ऑर्गनाइजेशन ऑफ इकनॉमिक को-ऑपरेशन एंड डिवेलपमेंट (ओईसीडी) द्वारा किये गये सर्वेक्षण में किस देश के नागरिकों ने सबसे अधिक विदेशी नागरिकता प्राप्त की है?
a. चीन
b. भारत
c. पाकिस्तान
d. जापान
2. निम्नलिखित में से किस शहर को यूनेस्को द्वारा वर्ल्ड बुक कैपिटल-2019 घोषित किया गया?
a. नई दिल्ली
b. न्यूयॉर्क
c. बर्मिंघम
d. शारजाह
3. अमेरिकी रक्षा विभाग द्वारा हाल ही में भारत को कौन सा मालवाहक जहाज दिए जाने की घोषणा की गयी?
a. सी-17 ग्लोबमास्टर
b. रैटल-68
c. रशमास्टर-18
d. सी-हॉक-88
4. हाल ही में दक्षिण अफ्रीका गणराज्य के लिए भारत की उच्चायुक्त के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a. रुचिरा कंबोज
b. संभावना गांधी
c. उषा जोशी
d. वैभवी शुक्ला
5. निम्नलिखित में से किस देश में ‘वन डॉग पॉलिसी’ लागू की गई है?
a. अमेरिका
b. चीन
c. दक्षिण कोरिया
d. ताइवान
6. सातवें वेतन आयोग में पेंशनभोगियों के लिए निर्धारित चिकित्सा भत्ता 500 रुपये प्रति महीने से बढ़ाकर कितना किया गया है?
a. 1,000 रुपये
b. 1500 रुपये
c. 1800 रुपये
d. 2000 रुपये
7. निम्नलिखित में से किस एयरलाइन्स में सरकार ने विनिवेश की घोषणा है?
a. एयर इंडिया
b. स्पाइसजेट
c. किंगफिशर
d. इंडिगो
8. भारत ने हाल ही में फ्रेंच गुयाना से कौन-सा कम्युनिकेशन सैटेलाइट लॉन्च किया?
a. जीसैट-15
b. जीसैट-17
c. मार्क-3
d. इनसेट-12
9. जॉन शेफर्ड बैरन द्वारा बनाई गयी किस मशीन ने 27 जून 2017 को 50 वर्ष पूरे किये?
a. की-बोर्ड
b. एटीएम मशीन
c. चॉकलेट वेंडिंग मशीन
d. पेट्रोल इंजन
10. निम्नलिखित में से किस भारतीय महिला ने विश्व बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का ख़िताब जीता?
a. अनामिका बिष्ट
b. अवंतिका प्रधान
c. ज्योति पुरी
d. भूमिका शर्मा
11. किस अंतरराष्ट्रीय संस्था द्वारा हाल ही में गूगल पर 2.42 बिलियन यूरो का जुर्माना लगाया गया?
a. यूरोपियन यूनियन
b. संयुक्त राष्ट्र
c. विश्व बैंक
d. विश्व स्वास्थ्य संगठन
12. राष्ट्रीय शिक्षा नीति के मसौदे के लिए बनाई गयी नौ सदस्यीय समिति का अध्यक्ष किसे बनाया गया?
a. के. कस्तूरीरंगन
b. आर कृषणकुमार
c. अजय भान सिंह
d. एम. उन्नीकृष्णन
13. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका यात्रा के दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के अतिरिक्त कितनी कम्पनियों ने सीईओ से मुलाकात की?
a. 15
b. 19
c. 21
d. 30
14. अमेरिका ने पाकिस्तानी आतंकी को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित किया, निम्न में उसका काया नाम है?
a. सैयद सलाउद्दीन
b. उमर फारूक
c. मीर वायज
d. लतीफ़ रियाज
15. केंद्र सरकार ने जीएसटी में टैक्सल चोरी पर कितने साल की सजा का प्रावधान किया है?
a. 8
b. 10
c. 5
d. 7
उत्तर:
1.b. भारत
Explanation - पेरिस में ऑर्गनाइजेशन ऑफ इकनॉमिक को-ऑपरेशन एंड डिवेलपमेंट (ओईसीडी) की ओर से इंटरनेशनल माइग्रेशन आउटलुक (2017) रिपोर्ट जारी की गयी. इस रिपोर्ट के अनुसार विश्व में भारतीय लोगों ने सबसे अधिक विदेशी नागरिकता हासिल की है.
2.d. शारजाह
Explanation - संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) द्वारा संयुक्त अरब अमीरात के शहर शारजाह को वर्ल्ड बुक कैपिटल-2019 (विश्व पुस्तक राजधानी) घोषित किया गया.
3.a. सी-17 ग्लोबमास्टर
Explanation - अमेरिका रक्षा विभाग ने भारत को एक सी-17 ग्लोबमास्टर मालवाहक विमान बेचने का निर्णय लिया. इससे भारत की रणनीतिक हवाई परिवहन की जरूरतों को पूरा करने की क्षमता में वृद्धि होगी.
4.a. रुचिरा कंबोज
Explanation - दक्षिण अफ्रीका गणराज्य के लिए भारत की उच्चायुक्त के रूप में रुचिरा कंबोज को नियुक्त किया गया है. कंबोज 1987 बैच की भारतीय विदेश सेवा की अधिकारी है.
5.b. चीन
Explanation - ‘वन डॉग पॉलिसी’ चीन में लागू की गई है. ‘वन डॉग पॉलिसी’ लागू होने के बाद चीन में कोई भी व्यक्ति दो कुत्ते नही पाल सकता है. यदि कोई भी व्यक्ति ऐसा करता है तो उस पर करीब 19,500 रु. का जुर्माना लगेगा.
6.a. 1000 रुपये
Explanation - केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भत्तों से संबंधित सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को 34 संशोधनों के साथ मंजूरी प्रदान की. पेंशनभोगियों के लिए निर्धारित चिकित्सा भत्ता 500 रुपये प्रति महीने से बढ़ाकर 1,000 रुपये प्रति माह करने का निर्णय किया गया.
7.a. एयर इंडिया
Explanation - केंद्र सरकार ने सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया के विनिवेश को मंजूरी प्रदान की. मंत्रिमंडल ने नीति आयोग की सिफारिशों को स्वीकार करते हुए एयर इंडिया तथा उसकी पांच सहयोगी कम्पनियों के विनिवेश को सैद्धांतिक मंजूरी प्रदान की.
8.b. जीसैट-17
Explanation - भारतीय अन्तरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने फ्रेंच गुयाना के कौरोऊ से जीसैट-17 कम्युनिकेशन सैटेलाइट लॉन्च किया. इसरो द्वारा जून 2017 में इससे पहले तीन अन्य सैटेलाइट भी लॉन्च किये जा चुके हैं.
9.b. एटीएम मशीन
Explanation - 27 जून 2017 को विश्व के पहले एटीएम ने 50 वर्ष पूरे किये. विश्व का पहला एटीएम 27 जून 1967 में लंदन में लगाया गया था. पहली एटीएम मशीन नॉर्थ लंदन के एनफील्ड में लगाई गई थी.
10.d. भूमिका शर्मा
Explanation - वेनिस में महिला विश्व बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में देहरादून की भूमिका शर्मा ने ख़िताब जीता. सभी राउंड में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर अंक दिए गए और वे स्वर्ण पदक जीतने में कामयाब रहीं.
11.a. यूरोपियन यूनियन
Explanation - यूरोपियन यूनियन ने गूगल पर 2.42 बिलियन यूरो (लगभग 17,550 करोड़ रुपये) का जुर्माना लगाने की घोषणा की. यह जुर्माना गूगल द्वारा इन्टरनेट सर्च का गलत इस्तेमाल करने के कारण लगाया गया है.
12.a. के. कस्तूरीरंगन
Explanation - सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक सुधार लाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय शिक्षा नीति का मसौदा तैयार हेतु इसरो के जाने माने वैज्ञानिक के. कस्तूरीरंगन की अध्यक्षता में नौ सदस्यीय समिति का गठन किया है.
13.c. 21
Explanation - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति भवन व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से मिले. नरेंद्र मोदी ने वॉशिंगटन में विश्व के टॉप 21 सीईओ से मुलाकात की और उन्हें भारत में निवेश के लिए आमंत्रित किया.
14.a. सैयद सलाउद्दीन
Explanation - अमेरिका ने आतंकी सैयद सलाउद्दीन को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित कर दिया है. इस घोषणा के बाद किसी भी अमेरिकी नागरिक के सलाहुद्दीन के साथ किसी तरह के लेनदेन पर पाबंदी होगी. इसके साथ ही अमेरिकी न्यायिक क्षेत्र के अंतगर्त आने वाली सलाहुद्दीन की सारी संपत्ति ब्लॉक हो जाएगी.
15.c. 5
Explanation - केंद्र सरकार ने जीएसटी में टैक्सज चोरी पर 5 साल की सजा का प्रावधान किया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation