Weekly Current Affairs Quiz Hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए साप्ताहिक करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. इसमें मुख्य रूप से वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट 2024, रूस में भारत के नए राजदूत, पेरिस ओलंपिक 2024 आदि से सम्बंधित प्रश्न शामिल है.
1. वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट 2024 के अनुसार, दुनिया का सबसे खुशहाल देश कौन है?
(a) डेनमार्क
(b) जर्मनी
(c) फिनलैंड
(d) आइसलैंड
2. 'स्टार्ट-अप महाकुंभ' का आयोजन कहां किया जा रहा है?
(a) बेंगलुरु
(b) मुंबई
(c) नई दिल्ली
(d) कोलकाता
3. रूस में भारत के नए राजदूत के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) विनय कुमार
(b) परसोत्तम रुपाला
(c) अजय नागर
(d) आर के अग्रवाल
4. इसरो ने गगनयान क्रू की सहायता के लिए कौन-सा ऐप लांच किया है?
(a) 'सखी'
(b) 'मदद'
(c) 'आकाश'
(d) 'समर्थ'
5. हाल ही में 'याउंडे डिक्लेरेशन' चर्चा में था, यह निम्न में से किससे संबंधित है?
(a) साइबर सुरक्षा
(b) आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
(c) समुद्रीय सुरक्षा
(d) मलेरिया रोग
6. भारत निर्वाचन आयोग ने राष्ट्रीय दिव्यागंजन आइकन के रूप में किसे चुना है?
(a) शीतल देवी
(b) अरुणिमा सिन्हा
(c) देव राठी
(d) जय कुमार
7. हाल ही में चर्चा में रहा 'कोविन्द समिति' निम्न में से किससे संबंधित है?
(a) न्यायाधीशों की नियुक्ति
(b) एक साथ चुनाव
(c) इलेक्टोरल बांड
(d) समान नागरिक संहिता
8. पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के ध्वजवाहक के रूप में किसे चुना गया है?
(a) मनिका बत्रा
(b) शरत कमल
(c) सौरभ चौधरी
(d) नीरज चोपड़ा
9. इसरो ने रीयूजेबल लांच व्हीकल के लैंडिंग मिशन की सफल टेस्टिंग की, इसे क्या नाम दिया गया है?
(a) 'पुष्पक'
(b) 'सार्थक'
(c) 'आकाश यान'
(d) 'विक्रम'
10. चेन्नई सुपर किंग्स ने हाल ही में किसे अपना नया कप्तान नियुक्त किया है?
(a) रविन्द्र जडेजा
(b) रुतुराज गायकवाड़
(c) अजिंक्य रहाणे
(d) शिवम दुबे
उत्तर:-
1. (c) फिनलैंड
वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट 2024 के अनुसार, यूरोपीय देश फिनलैंड दुनिया का सबसे अधिक खुशहाल देश है. फिनलैंड लगातार सातवें साल दुनिया का सबसे खुशहाल देश बना हुआ है. वर्ल्ड हैप्पीनेस इंडेक्स में भारत पिछले साल की तरह ही 126वें स्थान पर बरक़रार है. वहीं भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान रैंक में 108वें स्थान पर और श्रीलंका 128वें स्थान पर है. अमेरिका 23वें स्थान पर है.
2. (c) नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली के भारत मंडपम में स्टार्ट-अप महाकुंभ (Start-up Mahakumbh) का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने प्रदर्शित प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया. इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि भारत 1.25 लाख स्टार्टअप्स के साथ तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम है, जिसमें 12 लाख युवा शामिल हैं.
3. (a) विनय कुमार
विदेश मंत्रालय ने देश के वरिष्ठ राजनयिक विनय कुमार को रूस में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया है. विनय कुमार वर्तमान में म्यांमार में भारत के राजदूत के पद पर कार्यरत है. विनय कुमार 1992 बैच के आईएफएस अधिकारी है. रक्षा के क्षेत्र में भारत का रूस के साथ दीर्घकालिक और व्यापक सहयोग है. भारत सर्वाधिक हथियारों का आयात रूस से ही करता है.
4. (a) 'सखी'
तिरुवनंतपुरम के थुम्बा में स्थित विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (वीएसएससी) ने गगनयान क्रू की सहायता के लिए एक बहुउद्देश्यीय ऐप 'सखी' (Space-borne Assistant and Knowledge Hub for Crew Interaction-SAKHI) लांच किया है. यह ऐप अंतरिक्ष यात्रियों के स्वास्थ्य और पृथ्वी पर इसरो के साथ संचार बनाए रखने में मदद करेगा. इसरो साल 2025 में गगनयान मानव मिशन को लांच कर सकता है.
5. (d) मलेरिया रोग
हाल ही में, याउंडे डिक्लेरेशन (Yaounde Declaration) मलेरिया के खिलाफ लड़ाई में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ है. इसके तहत 11 अफ्रीकी देशों के स्वास्थ्य मंत्रियों ने मलेरिया से होने वाली मौतों को समाप्त करने का संकल्प लिया. इस डिक्लेरेशन का उद्देश्य स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे को मजबूत करना, कर्मियों की क्षमता का विस्तार करना और कार्यक्रम कार्यान्वयन को बढ़ाना है. याउंडे अफ़्रीकी देश कैमरून की राजधानी है.
6. (a) शीतल देवी
पैरा तीरंदाज और अर्जुन पुरस्कार विजेता शीतल देवी को भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने राष्ट्रीय दिव्यागंजन आइकन के रूप में नियुक्त किया है. वहीं लोक सभा चुनाव को देखते हुए ईसीआई और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मतदाता शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए एक प्रदर्शनी क्रिकेट मैच का आयोजन किया.
7. (b) एक साथ चुनाव
'एक राष्ट्र, एक चुनाव' (One Nation, One Election) की व्यवहार्यता का मूल्यांकन करने के लिए पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के नेतृत्व में एक समिति का गठन किया गया था. हाल ही में समिति ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है.
8. (b) शरत कमल
खेल रत्न पुरस्कार विजेता और दो बार के कॉमनवेल्थ गेम्स चैंपियन टेबल टेनिस खिलाड़ी शरत कमल आगामी पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के ध्वजवाहक होंगे. भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने हाल ही में इस बात की घोषणा की है. शरत कमल ओलंपिक में भारत के 19वें ध्वजवाहक होंगे. टोक्यो ओलंपिक 2020 में पूर्व भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह और मैरी कॉम ने बतौर ध्वजवाहक भारत का नेतृत्व किया था.
9. (a) 'पुष्पक'
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने कर्नाटक के चैलकेरे में एयरोनॉटिकल टेस्ट रेंज (एटीआर) से 'पुष्पक' (Pushpak) नामक अपने रीयूजेबल लांच व्हीकल (आरएलवी) के लैंडिंग मिशन की सफल टेस्टिंग की. यह आरएलवी का तीसरा लैंडिंग मिशन था.
10. (b) रुतुराज गायकवाड़
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ को अपना नया कप्तान नियुक्त किया है. गौरतलब है की महेंद्र सिंह धोनी ने अपने सफल कार्यकाल के बाद कप्तानी छोड़ दी है. रुतुराज ने साल 2020 में अपना आईपीएल डेब्यू किया था. उन्हें सीएसके ने 2022 संस्करण में 6 करोड़ रुपये में रिटेन किया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation